Wednesday, 30 April 2025

सर्दी और कोहरे से प्रभावित होती आम ज़िंदगी, बाज़ारों में भी है खालीपन

बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस सीज़न के सबसे ज़्यादा ठंड के दिनों का लोगों को सामना करना पड़ रहा है।

सर्दी और कोहरे से प्रभावित होती आम ज़िंदगी, बाज़ारों में भी है खालीपन

Uttar Pradesh News बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस सीज़न के सबसे ज़्यादा ठंड के दिनों का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। इस बढ़ती ठंड के कारण लोगों को कठिनाई भी हो रही है। कोहरे की वजह से वाहनों की संख्या भी सड़कों पर कम है। तेज धूप भी देखने को नहीं मिली है। ठंड के कारण बुजुर्गों को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

सर्दी और कोहरे से प्रभावित हो रही है आम ज़िंदगी

सर्दी का मौसम अब अपना असर दिखाना शुरू कर चुका है। सर्दी में कई बीमारियों का ख़तरा भी बढ़ रहा है जैसे की खाँसी, जुकाम या वायरल फीवर। ब्लड प्रेशर के मरीज़ों को इस मौसम में ख़ासा ध्यान देने की ज़रूरत होती है। चिकित्सकों की मानें तो ठंडी तासीर वाली चीज़ों से इस मौसम में बचना चाहिए नहीं तो इसका स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इलाकों में कोहरा भी काफ़ी देखने को मिला है जिससे यातायात में भी भारी कमी आयी है। लोग ठंड और कोहरे की वजह से ज़्यादातर अपने घरों में दुबके बैठे हैं। कोहरे की वजह से कुछ ट्रेनों में देरी की ख़बर भी सामने आई है। यात्रियों को भी इसमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे को देखते हुए बसों को भी सावधानी से संचालित करने की हिदायत दी गई है। बीते 5 दिनों में तापमान में कई डिग्री की गिरावट आयी है। शनिवार के दिन भी पूरे दिन सूरज के दर्शन नहीं हुए। ठंड से लोगों में ठिठुरन पैदा हो गई है। ठंड के चलते कक्षा 12 तक के शिक्षण संस्थानों में अवकाश होने के कारण बच्चे भी अपने घर में ही मौजूद हैं। ठंड और कोहरे की वजह से बाज़ारों का खालीपन भी देखने को मिल रहा है।

Uttar Pradesh News in hindi

सर्दी से ख़ुद को बचाना है ज़रूरी

बढ़ती ठंड और कोहरे की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियाँ भी हो सकती है। चिकित्सकों की मानें तो इस मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ज़्यादा ज़रूरी है। सर्दी, तेज हवा और अन्य चीज़ों से ख़ुद को बचाकर रखना ज़रूरी है। तेज सर्दी के मौसम में खाँसी जुकाम, बुखार व अन्य बीमारियों का ख़तरा बढ़ जाता है साथ ही गर्म तासीर वाली चीज़ों के सेवन से भी फ़ायदा होगा।

नोएडा वालों को मिलेगी एक्सप्रेसवे की एक और सौगात, तैयार हो रहा प्रस्ताव

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post