Site icon चेतना मंच

डॉक्टर के ग़लत इंजेक्शन लगाने से मरीज़ की मौत, परिजनों ने क्लीनिक पर शव रखकर किया हंगामा

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News बुलंदशहर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के ग़लत इलाज के चलते उनके मरीज़ की मौत हुई है। परिजनों ने शव को क्लीनिक के बाहर रखकर जमकर हंगामा काटा। परिवार में व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया आरोप

मामला बुलंदशहर की सयाना तहसील के बुगरासी से सामने आया है। यहाँ पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के ग़लत इलाज और ग़लत इंजेक्शन की वजह से उनके मरीज़ की मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि मरीज़ की तबियत थोड़ी ख़राब थी जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर के पास लेकर पहुँचे थे, जहाँ डॉक्टर ने कहा के मरीज़ जल्द ही ठीक हो जाएगा लेकिन इलाज के बाद मरीज़ की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप ने ऐसा इंजेक्शन लगाया जिसके बाद मरीज़ की लगातार हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। ग़ुस्साए परिजनों ने शव को क्लिनिक के बाहर रखकर जमकर हंगामा काटा। मृतक का नाम गंगाराम है जो अमरोहा का रहने वाला है। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप ने कहा था कि मरीज़ को मलेरिया है। इंजेक्शन लगाने के बाद वह ठीक हो जाएगा लेकिन इंजेक्शन लगाने के बाद ही तबियत बिगड़ती चली गई और मृतक गंगाराम की मौत हो गई।

Uttar Pradesh News in hindi 

मृतक के परिवार कर रो रोकर बुरा हाल

गंगाराम की मौत के बाद उसके परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। अब परिवार वाले पुलिस से चिकित्सक पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। पुलिस ने परिजनों से पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा लेकिन मृतक के परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजन मृतक के शव को लेकर अपने साथ वापस लौट गए हैं लेकिन वे पुलिस से डॉक्टर पर सख़्त कार्रवाई करने की माँग कर रहे हैं।

लोनी की ऋषि मार्केट कॉलोनी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाके से छत उड़ी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version