Site icon चेतना मंच

टीचर ने छात्रा को वॉट्सएप पर भेजे अश्लील मैसेज, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News बुलंदशहर के खुर्जा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। खुर्जा में स्कूली छात्रा को उसके टीचर द्वारा अश्लील मैसेज करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर चैट वायरल होने के बाद पीड़ित परिवार को बदनामी का डर है। मुख्यमंत्री और DGP को शिकायत भेज कर कार्रवाई की माँग की है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर जिसे अब X कहा जाता है उस पर पूरे मामले को लेकर एक पोस्ट किया गया है।

छात्रा को टीचर ने भेजे अश्लील मैसेज

मामला बुलंदशहर के खुर्जा के अरनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गाँव का है। गाँव निवासी एक छात्रा के मोबाइल पर टीचर द्वारा अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर जिसे अब X कहा जाता है उस पर कुछ चैट्स वायरल हैं। आरोप है कि ये चैट्स अरनिया थाना क्षेत्र की एक टीचर द्वारा एक छात्रा को की गई है। छात्रा के वॉट्सऐप पर टीचर ने अश्लील मैसेज किए ऐसा आरोप है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इस पोस्ट को डालते हुए मुख्यमंत्री ऑफ़िस, उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश DGP को टैग किया गया है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल है।

Uttar Pradesh News in hindi 

चर्चा का विषय बना यह मामला

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर चैट्स वायरल होने के बाद से ही यह विषय चर्चा का केंद्र बन गया है। पुलिस संबंधित मामले में कार्रवाई कर रही है। अरनिया थाना क्षेत्र में एक टीचर द्वारा एक छात्रा को मैसेज करने और वॉट्सऐप चैट वायरल होने के बाद यह मामला सुर्ख़ीयों में आ गया है। साथ ही चेट्स के वायरल होने की और पूरे घटनाक्रम के चर्चा का विषय बन जाने से पीड़ित परिवार को बदनामी का डर सता रहा है। पुलिस तहरीर के आधार पर जाँच और मामले में उचित कार्रवाई करेगी।

लोनी की ऋषि मार्केट कॉलोनी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाके से छत उड़ी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version