Friday, 21 March 2025

जनता दरबार में महिला को क्यों बैठा दिया जब योगी सुन रहे थे लोगों की फरियाद

Uttar Pradesh News गोरखपुर। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने रविवार को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के परिसर में सैकड़ों महिलाओं पुरुषों…

जनता दरबार में महिला को क्यों बैठा दिया जब योगी सुन रहे थे लोगों की फरियाद

Uttar Pradesh News गोरखपुर। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने रविवार को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के परिसर में सैकड़ों महिलाओं पुरुषों की जनता दरबार में फरियादें सुनी। उन्होंने जनता दरबार में कुर्सियों पर बैठे फरियादियों की एक-एक की बातें सुनी, सभी के आवेदन हाथ में लिए और फिर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को साथ के साथ निर्देश देते हुए समय सीमा के अंदर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

जनता दरबार में मुख्यमंत्री स्वयं ले रहे थे हर एक कुर्सी पर जाकर फरियादी का आवेदन

आमतौर पर राजा द्वारा प्रजा की फरियाद शासकीय व्यवस्था में सीधे-सीधे राजा को आवेदन देने की नहीं रही है और ना राजा स्वयं उठकर आवेदन लेने की रही है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की कार्यशाली अनूठी है और यही कार्यशाली आदित्यनाथ योगी को राजनीतिज्ञों से अलग स्थान दे रही है। तमाम मंत्रीगण जिनके दरवाजे पर जनता जाती है कितनी मशक्कत के बाद जनता को उनसे मिलना पड़ता है। लेकिन गोरखनाथ मंदिर में तो यही आदित्य नजारा था, जहां प्रजा कुर्सियों पर अपने आवेदन लिए बैठी थी लेकिन मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी स्वयं एक-एक की सीट पर जाकर ले रहे थे उनकी समस्याओं के आवेदन और सुन रहे थे उनकी फरियाद।

कासगंज की समस्या है यह तो

जनता दरबार में एप्लीकेशन पर पूरी निगाह से मुख्यमंत्री देख रहे थे कहां की समस्या है और आवेदन पर देखा और बोले यह तो कासगंज की है। और हर समस्या को निस्तारण के लिए साथ के साथ उनके साथ खड़े तमाम अधिकारी आवेदनों को मुख्यमंत्री से प्राप्त करते रहे।

Uttar Pradesh News in hindi 

फरियाद सुनते समय महिला को क्यों बैठा दिया सुरक्षाकर्मी महिला ने

जब मुख्यमंत्री सब की फरियाद सुन रहे थे और उक्त महिला का आवेदन लेकर आगे बढ़ गए थे तभी महिला अचानक उठी लेकिन पीछे वर्दीधारी ब्लू वर्दी में सुरक्षाकर्मी महिला ने उस महिला को कंधों से पकड़ कर वहीं बैठा दिया। वजह आप खुद समझ सकते हैं अनुशासन बनाए रखने के लिए और सुरक्षा के लिए यह आवश्यक कदम है। सभी फरियादी कुर्सियों पर पंक्तिबद्ध बैठे थे गोरखनाथ मंदिर परिसर में।

अधिकारियों और सुरक्षा का काफिले के साथ योगी ने लिए सबके हाथों से आवेदन

एक मुख्यमंत्री आसमान से बातें करे, कोरोना समय हो तो नोएडा में आकर अपने उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से हेलीकॉप्टर से नजर रखे। सुरक्षा का दूर से सारा सच देख सके। लेकिन मुख्यमंत्री दूर से ही नहीं फरियादियों के बीच में जाकर जनता दरबार लगाकर उनकी बात सुनते हैं। यही हाल उनका लखनऊ कार्यालय में होता है और यही गोरखनाथ मंदिर परिसर में भी।

आप भी नजारा करिए गोरखनाथ मंदिर परिसर का

क्योंकि गोरखनाथ मंदिर ही ऐसी जगह है जहां योगी जी का विशेष प्रेम है और वह वहां हर फरियादी की बात जरूर सुनने आते हैं और गोरखनाथ मंदिर के हर पुजारी से वह मिलकर भी जाते हैं।

प्रस्तुति, मीना कौशिक

दिल्ली में बेकाबू बस का रोंगटे खड़े कर देने वाला खौफनाक वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post