Uttar Pradesh News यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान व्यूअरशिप बटोरने के चक्कर में अक्सर लोगों की चर्चा का विषय तो बना रहता है लेकिन आजकल अब्दुल्ला पठान द्वारा पुलिस वर्दी में यूट्यूब बनाने के चक्कर में मुश्किल बढ़ गई हैं। यूपी पुलिस ने पुलिस वर्दी में अब्दुल्ला पठान की वीडियो के बाबत उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया है और अब्दुल्ला पठान आजकल यूट्यूब बनाने के चक्कर में घर से बेघर फरार हैं।
पुलिस वर्दी रील बनाना पड़ा महंगा
अब्दुल्ला पठान ने कभी तो ट्रक खींच कर और बाहुबली खली के साथ सिलेंडर को बॉल की तरह उछालने से लेकर तमाम यूट्यूब बनाकर खूब लोकप्रियता पाई है। लेकिन इन दिनों पुलिस वर्दी में दिल बनाना उन्हें महंगा पड़ गया है। आजकल अब्दुला पठान चर्चा में हैं और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान पर केस दर्ज कर दिया है।
बाउंसर के साथ फिल्मी अंदाज
अब्दुल्ला अपने घर से ही फरार हो गया। इस वायरल वीडियो में अब्दुल्ला पठान एक दर्जन से भी ज्यादा अधिक बाउंसरों के साथ में चलता दिखता है। उसके साथ में चल रहे बाउंसर्स के हाथों में तिरंगा भी दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में अब्दुल्ला ने यूपी पुलिस के दरोगा की वर्दी पहन रखी है।
Uttar Pradesh News in hindi
धारा 171 के तहत मुकदमा दर्ज
अब्दुल्ला पठान ने यूट्यूब बना कर तमाम शोहरत तो बटोरी है लेकिन कानून की जानकारी में अब्दुल्ला पठान का यूट्यूब कानून का उल्लंघन माना गया है। नतीजे उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अब्दुल्ला पठान के खिलाफ़ कुंदरकी थाने में आईपीसी की धारा 171 के तहत अब्दुल्ला पठान पर एक एफआईआर दर्ज किया गया है। कानून के तहत अब्दुल्ला पठान पर कार्रवाई की जाएगी।
यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान का मुरादाबाद में चलता है दवाखाना
उत्तर प्रदेश के ही मुरादाबाद के एक यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र का रहने वाला है और अब्दुल्ला पठान बिना रजिस्ट्रेशन के दवाखाना चलाता है। अब्दुल्ला पठान के दवाखाने से सैंपल भी भरे गए जिसमें से तमाम दवाइयों पर कंपनी के टैग नहीं थे। उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। वीडियो में चर्चा आने के बाद उसके दवा खाने पर भी छापामारी हुई लेकिन अब्दुल्ला पठान फरार है।
स्वास्थ्य विभाग ने अब्दुल्ला पठान की दवा खाने पर की छापामारी
अब्दुल्ला पठान का वीडियो पुलिस वर्दी में इस बार भारी पड़ गया है और वह चर्चाओं में आया तो स्वास्थ्य विभाग ने भी उसके दवा खाने पर छापामारी की। जिसमें 36 दावों के सैंपल लिए गए हैं और उन्हें प्रयोगशाला भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है खली के साथ बनाया वीडियो भी अब्दुल्ला पठान का खूब चर्चा में रह चुका है अब्दुल्ला पठान कभी दांतों से ट्रैक्टर खींचते हुए दिखता है तो कभी सिलेंडर को बाल की तरह खली के साथ उठाते हुए दिखाई पड़ता है। कुंदरकी थाने में ही यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के खिलाफ मे एफआईआर दर्ज की गई है।
अब्दुल्ला की गिरफ्तारी के लिए कुंदरकी पुलिस लगातार छापा मार रही है
टीम को 36 ऐसी दवाइयां मिली थीं। जिस पर किसी भी कंपनी का नाम नहीं था। टीम ने दवाखाने पर सील लगा दी थी। इस मामले में भी अब्दुल्ला पठान का एक वीडियो वायरल हुआ है। और अब्दुल्ला ने छापामारी के बारे में बेबाक कहा, छापा तो लगता रहता है। बहरहाल उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा केस दर्ज करने से उसकी मुश्किलें बढ़ गई है और अभी वह घर से फरार है।
प्रस्तुति मीना कौशिक
बीएसपी नेता सतीश चन्द्र मिश्रा के नाती को टीचर ने पीटा, पिता ने दर्ज कराया केस, तनाव में है बेटा
देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।