Tuesday, 16 April 2024

UP Night Curfew: उत्‍तर प्रदेश में कल से लगेगा नाइट कर्फ्यू, यहां जानें सबकुछ

लखनऊ. देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) और ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश सरकार…

UP Night Curfew: उत्‍तर प्रदेश में कल से लगेगा नाइट कर्फ्यू, यहां जानें सबकुछ

लखनऊ. देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) और ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. इसके अनुसार यूपी में 25 दिसंबर की रात 11 बजे से सुबह 5 तक तक हर दिन कर्फ्यू (UP Night Curfew) लगाया जाएगा. सरकार ने इस संबंध में नई गाइडलाइंस जारी की हैं. साथ ही किसी भी शादी समारोह में 200 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी रहेगी. सरकार की ओर से ऐसा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किया गया है.

यूपी सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं.

– इसके मुताबिक बाजारों में मास्क नहीं तो सामान नहीं के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करें.

– बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दें.

 

– सड़कों/बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य किया जाए.

– पुलिस बल (Up Night Curfew) लगातार गश्त करे. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए.

– देश के किसी भी राज्य से अथवा विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाए.

– बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए. निगरानी समितियों ने कोरोना प्रबंधन में सराहनीय कार्य किया है.

Related Post