Friday, 29 March 2024

Uttar Pradesh गर्लफ्रेंड के सामने बेइज्जत करने पर युवक ने अपने दो दोस्त को दी ऐसी सजा कि…

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गर्लफ्रेंड के सामने दोस्त द्वारा की गई टिप्पणी दूसरे दोस्त को नागवार गुजरी।…

Uttar Pradesh गर्लफ्रेंड के सामने बेइज्जत करने पर युवक ने अपने दो दोस्त को दी ऐसी सजा कि…

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गर्लफ्रेंड के सामने दोस्त द्वारा की गई टिप्पणी दूसरे दोस्त को नागवार गुजरी। टिप्पणी से नाराज युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी और फरार हो गया। इस मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।

Uttar Pradesh

आपको बता दें कि बिजनौर जनपद के हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू के मोहल्ला पीरजादान निवासी शामिक पुत्र सरवर अली नूरपुर रोड स्थित कृष्णा कालेज में बीबीए का छात्र था। बुधवार को सवा तीन बजे कॉलेज के पास ही बाइक सवार बदमाशों ने शामिक की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। छात्र के पिता सरवर अली की तहरीर पर झालू निवासी यश पुत्र मुनेंद्र और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। शामिक का भाई बहुचर्चित रचित हत्याकांड में जेल में बंद है।

शनिवार को पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश कर दिया है। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने काली माता मंदिर के पास मुठभेड़ के बाद झालू के मोहल्ला माहजनान निवासी यश उर्फ उमंग पुत्र मुनेंद्र और रोहन उर्फ मोहन पुत्र संजीव निवासी त्रिलोकपुर थाना हल्दौर को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 315 बोर के एक-एक तमंचा बरामद हुआ।

पुलिस के मुताबिक रोहन कृष्णा कालेज में बीफार्मा का छात्र है। उसकी कालेज में एक छात्रा से दोस्ती थी। शामिक भी उक्त छात्रा से बात करने की कोशिश कर रहा था। छात्रा के सामने ही उसने रोहन पर अभद्र टिप्पणी कर दी। यह बात उसने अपने दोस्त यश को बताई। घटना के दिन दोनों बाइक से तमंचे लेकर कालेज पर पहुंच गए। कालेज के बाहर उसका इंतजार करने लगे। दो घंटे इंतजार करने के बाद शामिक बाहर निकला। इस पर यश ने शामिल को गोली मार दी।

गोली सीने में लगने के बाद दौड़ लगाई। दूसरी गोली रोहन ने चलाई। वह डिवाइडर में टकरा गई। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। मोबाइल और बाइक को जंगल में छोड़ दिया। आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों पर अन्य कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एएसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन सिंह, सीओ सिटी अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे। उधर, कस्बे में एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात है।

Uttar Pradesh छात्रों के बीच मारपीट में एक छात्र की मौत

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post