Thursday, 28 March 2024

Uttar Pradesh नोएडा के डीएम सहित इन ​अफसरों को मिलने वाला है प्रमोशन

Uttar Pradesh: जल्द ही उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन होने जा रहा है। 100 से…

Uttar Pradesh नोएडा के डीएम सहित इन ​अफसरों को मिलने वाला है प्रमोशन

Uttar Pradesh: जल्द ही उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन होने जा रहा है। 100 से ज्यादा अफसरों पदोन्नति मिलने वाली है। नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई भी प्रमोशन मिलने वाले अधिकारियों में शामिल है।

Uttar Pradesh News

इन अधिकारियों को प्रमोशन देने के लिए नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग डीपीसी की तैयारी कर रहा है। यह फाइल मुख्य सचिव के अनुमोदन के बाद आगे बढ़ा दी जाएगी। ऐसे कई बड़े अफसर हैं, जिन्हें प्रमोशन मिलने जा रहा है। आलोक कुमार से लेकर शीतल वर्मा तक आदर्श सिंह से लेकर प्रभु नारायण तक, अजय चौहान अनिल सागर अभय मीना शर्मा को प्रमोशन मिलने जा रहा है। जिसमें अलग-अलग बैच के आईएएस अफसर शामिल हैं।

प्रदेश के जिन IAS अफसरों को प्रमोशन देने की कवायद शुरू हो गई है। जिसमें 1998 बैच के सात आईएएस प्रमुख सचिव बनेंगे। जिनमें आलोक कुमार द्वितीय, अनिल कुमार, अनिल कुमार सागर, पंधारी यादव, अजय चौहान और नीना शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा 2007 बैच के 9 आईएएस अफसर सचिव बनेंगे। जिनमें शीतल वर्मा, आलोक तिवारी, सुहास एलवाई, चैत्रावी, नवीन कुमार, मुथुकुमार स्वामी, प्रभु नारायण सिंह, अभय, डॉ. आदर्श का नाम शामिल है। इसके अलावा 2019 बैच के अफसरों को समान वेतनमान दिया जाएगा।

आपको बता दें कि आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन के बाद उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव भी होंगे। कई अधिकारियों के तबादले भी होंगे, क्योंकि प्रमोशन के बाद नए अफसरों को अलग-अलग विभागों में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से पोस्टिंग दी जाएगी। एक तरफ जहां प्रदेश की योगी सरकार लापरवाह प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है,वहीं दूसरी तरफ अच्छा काम करने वाले अधिकारियों का प्रमोशन हो रहा है।

Uttar Pradesh घर से काम कराने वाली कंपनियों को यूपी सरकार देगी छूट

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post