Site icon चेतना मंच

Uttar Pradesh कोलंबिया के इस कपल ने वाराणसी में आकर रचाया विवाह, जानें क्यों?

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh: भारत की प्राचीन हिंदू संस्कृति से कोलंबिया का एक युवक और एक युवती इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी शादी के लिए भारत के वाराणसी को चुना। दोनों वाराणसी पहुंचे और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की।

Uttar Pradesh News

आपको बता दें कि कोलंबिया निवासी डेनियला और कोलंबिया के ही युवक ईवान एक दुसरे को पसंद करते थे। और शादी कर के हमेशा के लिए एक होना चाहते थे। वहीं दोनों को भारत और यहाँ की संस्कृति से भी एक विशेष लगाव हमेशा से रहा था। इसलिए दोनों ने यह फैसला किया कि वह भारतीय संस्कृति और हिन्दू रीति रिवाज़ के अनुसार शादी करेंगे।

Advertising
Ads by Digiday

इसी फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए डेनियला और ईवान कोलंबिया से भारत आ गए। वह वाराणसी पहुंचे, जहां पर उनकी मुलाकात आदित्य से हुई। आदित्य के सामने विदेशी जोड़े ने हिन्दू रीति रिवाज़ों ले हिसाब से शादी करने की अपनी इच्छा व्यक्त की। बस फिर क्या था आदित्य बिना देरी किये पूरे इंतेज़ाम के साथ वाराणसी स्थित सारनाथ जा पहुंचे। सारनाथ में सारंगनाथ महादेव विराजमान हैं। जहां पर अक्सर शादी की परंपराएं संपन्न होती हैं।

वाराणसी स्थित यह शिव मंदिर अब सात समंदर पार के जोड़ों के अद्भुत मिलान का भी साक्षी बना। कोलंबिया के एक जोड़े ने हिंदू विधि विधान से अग्नि कुंड के समक्ष सात फेरे लिए और सात जन्मों के लिए एक हो गए।

कोलंबिया की डेनियला के मांग में कोलंबिया के ही युवक ईवान ने सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। संस्कृत के मंत्रों का पाठ कर कृष्णकांत त्रिपाठी ने अग्निकुंड के साथ फेरे दिलवाए। वहीं नवविवाहित जोड़े ने बताया कि काफी दिनों से हम दोनों को भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव था। यह विदेशी विवाह अयोध्या निवासी आदित्य के द्वारा आयोजित किया गया था।

Uttar Pradesh जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने की छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version