UP News : उत्तर प्रदेश में IAS तथा PCS अधिकारियों की वैकेंसी तेजी के साथ बढ़ रही है। हर महीने उत्तर प्रदेश कैडर के अनेक IAS तथा PCS अधिकारी रिटायर हो रहे हैं। जुलाई का महीना शुरू होते ही उत्तर प्रदेश के चार IAS तथा 9 PCS अधिकारी एक साथ रिटायर हो गए हैं। बड़ी संख्या में अधिकारियों के रिटायर होने से उत्तर प्रदेश सरकार में अधिकारियों की वैकेंसी बढ़ रही है।
उत्तर प्रदेश के यह चार IAS अधिकारी हुए रिटायर
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेन्द्र कुमार सहित चार IAS अधिकारी 01 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए। 1990 बैच के IAS अधिकारी जितेन्द्र कुमार के पास पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण के साथ ही निदेशक हिंदी संस्थान का भी पदभार था। इनके अलावा वर्ष 2009 बैच के IAS अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्रा भी सेवानिवृत्त हो गए। अखिलेश कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग में अपर निर्वाचन आयुक्त के पद पर तैनात थे। राजस्व परिषद में तैनात वर्ष 2012 बैच के IAS अधिकारी बृजराज सिंह यादव और इसी बैच के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह भी 01 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए।
सुरेन्द्र प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निदेशक के पद पर तैनात थे। बात उत्तर प्रदेश के PCS अधिकारियों की करें तो उत्तर प्रदेश के PCS अधिकारी पप्पू गुप्ता, राम भरत तिवारी, कुंवर बहादुर सिंह, पुरुषोतम दास गुप्ता, सतीश कुमार त्रिपाठी, हरिओम शर्मा, राजीव पांडेय, हनुमान प्रसाद और राज नारायण सेवानिवृत्त हो गए। इस प्रकार उत्तर प्रदेश में अधिकारियों की वैकेंसी बढ़ती जा रही है। UP News
कांवड़ यात्रा में नहीं चलने देंगे मूत्र जिहाद, स्वामी भड़के
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।