Site icon चेतना मंच

Varanasi : बहुचर्चित विभूति भूषण सिंह हत्याकांड की जांच CBCID के हवाले

Varanasi

Investigation of famous Vibhuti Bhushan Singh murder case handed over to CBCID

वाराणसी। बनारस के बहुचर्चित हाइप्रोफाइल विभूति भूषण सिंह मर्डर केस की जांच शासन ने CBCID को सौंप दी है। घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई कीर्ति भूषण सिंह ने 11 फरवरी 2022 को कैंट थाने में दर्ज कराई थी।

Varanasi

कीर्ति भूषण सिंह ने अपने भाई की हत्या का आरोप महादेव महाविद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार सिंह, उनकी पत्नी सीमा सिंह, पुत्र पार्थ सिंह, चचेरे भाई अवनीश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, कॉलेज कर्मचारी पीयूष पटेल पर लगाया है। मामले की जांच कर रही पुलिस पर आरोप है कि वह आरोपियों का बचाने का प्रयास कर रही है। कीर्ति भूषण सिंह ने मामले में पुलिस की लीपापोती को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसमें उन्होंने पुलिस की संदिग्ध भूमिका के सबूत भी दिए। इसे कोर्ट ने माना और हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए।

Respiratory Infection : पश्चिम बंगाल में पिछले ढाई महीने में श्वसन संबंधी संक्रमण के 12,343 मामले आए सामने

कोर्ट के आदेश के बावजूद पुलिस की मिलीभगत से इस मामले को गुपचुप तरीके से निपटाने की कोशिश की गई। पुलिस की केस डायरी में इस संगीन मामले की कोई जांच ही नहीं की गई, बल्कि तत्कालीन कैंट थाना प्रभारी अजय सिंह इसे एक्सीडेंट के मामले में बदलने के लिए वादी पर दबाव बना रहे थे।

Varanasi

पुलिस के दबाव से आजिज आकर कीर्ति भूषण सिंह ने शासन स्तर पर पैरवी शुरू की और कानून का सहारा लिया। आखिर, मेहनत रंग लाई और घटना के ठीक एक साल बाद यानी 10 फरवरी 2023 को विभूति भूषण सिंह हत्याकांड की जांच CBCID को सौंपी गई।

G-20 : धन के अभाव में अटका कनॉट प्लेस के सौंदर्यीकरण का काम

आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों पर महादेव महाविद्यालय की मान्यता लेने और राजस्व विभाग में किये गए फर्जीवाड़े पर पर्दा डालने के लिए आरोपियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। महादेव महाविद्यालय के बीएड के फर्जीवाड़े पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय 2021 में ही शिकंजा कस चुका है, जिसमें कॉलेज की बीएड की मान्यता रद्द होने की कारवाई पूरी हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version