Thursday, 28 March 2024

Varanasi News: आखिर क्यों किया जा रहा वाराणसी की इस मस्जिद का सर्वे?

Varanasi News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi News) से बड़ी खबर है। यहां स्थित एक प्रमुख ज्ञानवापी मस्जिद परिसर…

Varanasi News: आखिर क्यों किया जा रहा वाराणसी की इस मस्जिद का सर्वे?

Varanasi News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi News) से बड़ी खबर है। यहां स्थित एक प्रमुख ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का शुक्रवार से सर्वे का काम शुरू हो रहा है। यह सर्वे वीडियोग्राफी के माध्यम से होगा। इस सर्वे को लेकर वाराणसी में पुलिस अलर्ट पर है। मस्जिद परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आपको बता दें कि सिविल कोर्ट के आदेश के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर से लगी इस मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी हो रही है।

Varanasi News

मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के तहखानों का सर्वे आज अपरान्ह 3 बजे से सूरज छिपने तक होगा। अनुमान के मुताबिक इस कार्य में तीन से चार दिन का समय लगेगा। सर्वे की रिपोर्ट 10 मई को सौंपी जाएगी है। सर्वे के दौरान वीडियोग्राफी और फ़ोटोग्राफ़ी भी होगी। इस सर्वे से पहले ही मुस्लिम पक्ष ने ऐतराज जताते हुए कहा है कि वीडियोग्राफी और सर्वेक्षण के लिए किसी को मस्जिद के अंदर घुसने नहीं देंगे।

क्यों किया जा रहा है सर्वे
ऐसे में जांच अधिकारियों में सर्वे के दौरान सुरक्षा की मांग की है। आपको बता दें कि सिविल कोर्ट में पांच महिलाओं रेखा पाठक, सीता साहू, लक्ष्मी देवी और मंजू व्यास और राखी सिंह ने श्रृंगार गौरी मंदिर में प्रतिदिन पूचा अर्चना करने के लिए एक याचिका दायर की थी। दरअसल यह मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मौजूद है। इसलिए इसमें पूजा करने के लिए कोर्ट की इजाजत लेनी पड़ी है।

इस याचिका पर बीते 26 अप्रैल को वाराणसी सिविल कोर्ट ने अपने आदेश में एक आयोग नियुक्त किया। इस आयोग को 6 और 7 मई को दोनों पक्षों की मौजूदगी में श्रृंगार गौरी की वीडियोग्राफी के आदेश दिए हैं। इसकी रिपोर्ट 10 मई तक कोर्ट में दाखिल करनी होगी।

वहीं ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद को मंदिर तोड़कर बनाया गया है। इसलिए उन्हें श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा का हक मिलना चाहिए। वहीं सर्वे शुक्रवार को शुरू होगा ऐसे में जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिद में तीन स्तर की सुरक्षा तैनात की गई है। वहीं समूचे वाराणसी शहर में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।

Related Post