Thursday, 19 December 2024

Gyanvapi Masjid Survey: अब से कुछ देर बाद शुरू हो जाएगा ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे, फोर्स तैनात

Gyanvapi Masjid Survey: वाराणसी कोर्ट के फैसले के बाद ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे आज सुबह 7 बजे से शुरू…

Gyanvapi Masjid Survey: अब से कुछ देर बाद शुरू हो जाएगा ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे, फोर्स तैनात

Gyanvapi Masjid Survey: वाराणसी कोर्ट के फैसले के बाद ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे आज सुबह 7 बजे से शुरू कर दिया जाएगा। इस सर्वे के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम वाराणसी पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह टीम सोमवार सुबह 7 बजे से ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे शुरू करेगी। इसमें मस्जिद के वजूखाने को छोड़कर परिसर के बाकी हिस्सों का वैज्ञानिक सर्वेक्षण किया जाएगा।

Gyanvapi Masjid Survey

सर्वे के दौरान दोनों पक्ष के वकील रहेंगे मौजूद

आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान दोनों पक्ष के वकील मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मंदिर पक्ष की चार वादी भी मौजूद रहेंगे। ज्ञानवापी परिसर में कौन कौन जाएगा, उसकी सूची भी तैयार कर ली गई है। वहीं सर्वे के दौरान भारी संख्या में पुलिस तैनात रहेगी। वहीं मस्जिद के वकीलों ने पहले ही इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी है। सोमवार को इसकी सुनवाई भी होगी।

वाराणसी कोर्ट ने सर्वे का दिया था आदेश

वाराणसी जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने बीते शुक्रवार को आदेश दिया था कि ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने को छोड़कर शेष अन्य हिस्से का एएसआई वैज्ञानिक जांच करे। साथ ही रिपोर्ट बनाकर चार अगस्त तक दे और बताए कि क्या मंदिर तोड़कर उसके ऊपर मस्जिद बनाई गई है।

4 अगस्त तक कोर्ट को सौंपनी है रिपोर्ट

बता दें कि वाराणसी कोर्ट ने 4 अगस्त तक सर्वे की रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच चुका है तो देखने वाली बात यह होगी कि इसमें आगे क्या सब संभव हो सकेगा। अगर सुप्रीम कोर्ट कल सर्वे पर स्टे लगाता है तो दिक्कत हो सकती है।

ग्रेटर नोएडा के NTPC में स्थापित होगी महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा, सांसद महेश शर्मा ने किया भूमि पूजन

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post