Saturday, 20 April 2024

UP:काशी का नया  स्वरूप विश्व को समर्पित 

वाराणसी(एजेंसी)। प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi) ने आज विश्व को श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य एवं भव्य स्वरूप की अनूठी भेंट…

UP:काशी का नया  स्वरूप विश्व को समर्पित 

वाराणसी(एजेंसी)। प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi) ने आज विश्व को श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य एवं भव्य स्वरूप की अनूठी भेंट दी है। आज सुबह रेवती नक्षत्र में प्रधानमंत्री ने लगभग 700 करोड़ की लागत से तैयार काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। इस दौरान भव्य आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम में मंत्रोच्चारण के बाद काशी के भव्य स्वरूप का लोकार्पण किया। इस दौरान पूरा काशी हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा। काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश के दौरान प्रधानमंत्री का स्वागत 151 डमरूओं को बजाकर किया गया।

आज प्रधानमंत्री का विशेष विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह 10:15 बजे पहुंचा। पीएम की अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।

इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे वाराणसी के कोतवाल काल भैरव मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री जब बाहर निकले तो मौजूद लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) के साथ खिड़किया घाट से ललिता घाट की ओर कू्रज से गए। गंगा के दोनों किनारों पर खड़े लोग हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं।
ललिता घाट पहुंचकर पीएम मोदी ने मां गंगा में डुबकी लगाई। इस दौरान प्रधानमंत्री केसरिया रंग के कपड़े पहने हुए थे।  पीएम मोदी यहां से गंगाजल लेकर बाबा धाम पहुंचे जहां उनका 151 डमरूओं को बजाकर स्वागत किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Related Post