Varanasi : महामृत्युंजय मंदिर और बाबा कामहामृत्युंजय मंदिर और बाबा काल भैरव ने अखिलेश ने मत्था टेकाल भैरव ने अखिलेश ने मत्था टेका

अगली खबर पढ़ें
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें



Rakesh Tikait- अब केजरीवाल के समर्थन में उतरे राकेश टिकैत, कुमार विश्वास को लिया निशाने परबीते कुछ दिनों से काफी ज्यादा स्मगलर्स सामने आए हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही दो स्मगलर्स को पकड़ा गया था जिसमें से एक तो सोने के पेस्ट को लेकर चल रहा था और दूसरा यात्री 636 सिगरेट के डंडे लेकर आया था। यात्री ने करीब 12,20,090 लाख रुपये का सोने का पेस्ट लिया हुआ था, वहीं दूसरे यात्री ने 9,54,000 लाख रुपये के सोने के सिगरेट के डंडे लिए हुए थे। ये दोनों यात्री शारजाह से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Delhi International Airport) पर लौटे थे और यहां इन्हें अधिकारियों ने धर दबोचा।
Rakesh Tikait- अब केजरीवाल के समर्थन में उतरे राकेश टिकैत, कुमार विश्वास को लिया निशाने परबीते कुछ दिनों से काफी ज्यादा स्मगलर्स सामने आए हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही दो स्मगलर्स को पकड़ा गया था जिसमें से एक तो सोने के पेस्ट को लेकर चल रहा था और दूसरा यात्री 636 सिगरेट के डंडे लेकर आया था। यात्री ने करीब 12,20,090 लाख रुपये का सोने का पेस्ट लिया हुआ था, वहीं दूसरे यात्री ने 9,54,000 लाख रुपये के सोने के सिगरेट के डंडे लिए हुए थे। ये दोनों यात्री शारजाह से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Delhi International Airport) पर लौटे थे और यहां इन्हें अधिकारियों ने धर दबोचा।
