Varanasi : महामृत्युंजय मंदिर और बाबा कामहामृत्युंजय मंदिर और बाबा काल भैरव ने अखिलेश ने मत्था टेकाल भैरव ने अखिलेश ने मत्था टेका

S1 copy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Mar 2022 08:14 PM
bookmark
Varanasi: वाराणसी (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने वाराणसी में आज सुबह काशी के मंदिरों में मत्था टेका। महामृत्युंजय मंदिर और बाबा काल भैरव के दरबार में हाजिरी लगाकर यूपी चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान सपा के दक्षिणी प्रत्याशी किशन दीक्षित और बड़ी संख्या में सपा समर्थक व कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे। अखिलेश ने कालभैरव मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद अखिलेश यादव कालभैरव मंदिर से महामृत्युंजय  मंदिर तक पैदल ही गए। उन्होंने दर्शन-पूजन कर बाबा का चरणामृत ग्रहण किया और आशीर्वाद लिया। इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण किया। सपा कार्यकर्ताओं में अखिलेश यादव से मिलने और उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची थी। सपा प्रमुख ने भी पार्टी के कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से अभिवादन किया और विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार आने की बात कही। दर्शन-पूजन के बाद अखिलेश यादव सर्किट हाउस की ओर रवाना हो गए। काशी के कोतवाल कहे जाने वाले  बाबा काल भैरव मंदिर की गलियों में अखिलेश यादव ने स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की। इससे पहले शुक्रवार रात अखिलेश यादव ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने विधिवत दर्शन- पूजन कर बाबा से जीत का आशीर्वाद लिया। आज शाम चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले अखिलेश पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे।
अगली खबर पढ़ें

Varanasi- UAE से आए स्मगलर की विग में मिला 33 लाख का सोना

Picsart 22 02 20 17 21 09 664
वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़े गए स्मगलर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:44 PM
bookmark
Varanasi- वाराणसी एयरपोर्ट पर एक स्मगलर सामने आया है। UAE से आए दो यात्रियों को वाराणसी हवाई अड्डे (Varanasi Airport) पर शनिवार को कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया। इन यात्रियों के पास से करीब 45 लाख का सोना बरामद किया गया है। इनमें से एक यात्री ने तो सोना अपने सिर पर लगी विग में छुपा रखा था। वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) का ये वीडियो अब इंटरनेट की मदद से काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और ये सच में एक हैरान कर देने वाला वीडियो है। शारजाह से एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में एक यात्री ने अपनी विग में सोने को छुपाया हुआ था। अधिकारियों ने जब उस यात्री की विग हटाई तो उसके नीचे काले पैकेट के अंदर सोना सिर में चिपकाकर रखा गया था। ऐसा बताया जा रहा है कि उस काली थैली में करीब 646 ग्राम सोना था। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत इस समय 32.97 लाख रुपये है। यही नहीं उसी फ्लाइट में एक और यात्री भी था जिसके पास से 238.2 ग्राम सोना बरामद किया गया है। अगर इसकी कीमत देखें तो अभी इतने ग्राम सोने की कीमत 12.14 लाख रुपये है। यात्री सोने को एक कार्टन में छुपा कर ले जा रहा था। कार्टन को लपेटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक की जो परत होती है उसी के बीच में सोने को छुपाया गया था।
Rakesh Tikait- अब केजरीवाल के समर्थन में उतरे राकेश टिकैत, कुमार विश्वास को लिया निशाने पर
बीते कुछ दिनों से काफी ज्यादा स्मगलर्स सामने आए हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही दो स्मगलर्स को पकड़ा गया था जिसमें से एक तो सोने के पेस्ट को लेकर चल रहा था और दूसरा यात्री 636 सिगरेट के डंडे लेकर आया था। यात्री ने करीब 12,20,090 लाख रुपये का सोने का पेस्ट लिया हुआ था, वहीं दूसरे यात्री ने 9,54,000 लाख रुपये के सोने के सिगरेट के डंडे लिए हुए थे। ये दोनों यात्री शारजाह से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Delhi International Airport) पर लौटे थे और यहां इन्हें अधिकारियों ने धर दबोचा।
अगली खबर पढ़ें

UP Elections 2022: यूपी में तीसरे चरण में 59 सीटों में मतदान आज, अखिलेश समेत इन चेहरों पर होगी नजर

Askhilesh yadav 1
UP Elections 2022 akhilesh yadav
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:18 PM
bookmark
UP Elections 2022: लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Third Phase Voting) में तीसरे चरण के लिए मतदान आज यानी 20 फरवरी को होगा. इस दौरान 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण (UP Elections 2022) में उत्‍तर प्रदेश के तीन क्षेत्रों पश्चिमी यूपी, अवध और बुंदेलखंड में मतदान होगा. इसमें पश्चिमी यूपी के फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज और हाथरस की 19 सीटों के अलावा अवध क्षेत्र के कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज और इटावा की 27, तो बुंदेलखंड के झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिले की 13 विधानसभा सीटें शामिल हैं. उत्‍तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने जानकारी दी है कि इस चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा. यह सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. इस दौर में 2.16 करोड़ मतदाता 627 कैंडिडेट की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे. इस चरण के 16 जिलों में से 9 जिले यादव बाहुल्‍य आबादी वाले हैं. हालांकि वर्ष 2017 के चुनाव में यादव बाहुल्‍य 30 सीटों में से समाजवादी बस 6 सीटें ही जीत पाई थी. UP Night Curfew: उत्‍तर प्रदेश में आज से हटा नाइट कर्फ्यू, जानिये अब किन चीजों पर रहेगी रोक इस चरण के मतदान में सबसे बड़ा नाम यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का है. वह करहल विधानसभा सीट से मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है. अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की हार-जीत भी इस चरण में तय होगी. वह इटावा की जसवंतनगर सीट से छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं फर्रुखाबाद सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद (Louise Khurshid) कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. कन्नौज सदर सीट से बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे पूर्व आईपीएस अफसर असीम अरुण (Asim Arun) पर भी सभी की नजरें होगी.