Vishwakarma Shram Samman Yojana: मीना कौशिक / आधुनिक भारत में विकास के चरम पर बड़े-बड़े उद्यमों की दौड़ में देश के छोटे काश्तकार दस्तकार कारीगर जैसे लोहार ,सुनार, नाई धोबी रेहड़ी पटरी वाले राजमिस्त्री पारंपरिक कला दम तोड़ रही थी लेकिन अब केंद्र सरकार सरकार ने पारंपरिक कामगारो और कारीगरों को विश्वकर्मा योजना के तहत देश की आधुनिक धारा से जोड़ने के लिए बड़ा तोहफा दिया है। आर्थिक तंगी से जूझते पारंपरिक कारीगरों की किस्मत बदलेगी। सरकार के लंबे चौड़े बजट वाली 15000 करोड रुपए की इस योजना से देशभर के दस्तकारों और कारीगरों को आर्थिक मदद और प्रशिक्षण के साथ देश की मुख्य धारा से जुड़ने का मौका मिलेगा। अब वह भी विश्वकर्मा योजना की बदौलत आधुनिक दौड़ में अपनी प्रतिभा को नए नए-नए औजारों और तकनीक की मदद से 21वीं सदी में पारंपरिक कला को नए ढंग से पेश कर सकेंगे। राष्ट्रीय योगदान में कामगारों के उल्लेखनीय योगदान को और उनके स्थानीय कला को प्रोत्साहित करने के लिए मोदी कैबिनेट में विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दे दी गई है। विश्वकर्मा योजना के तहत कामगार एवं दस्तकार घर बैठे इस योजना का लाभ ले सकेंगे। पूरी व्यवस्था को ऑनलाइन फॉर्म भर के उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी और प्रशिक्षण देने के लिए भी संस्थाओं से जोड़ा जाएगा। यह योजना विश्वकर्मा जयंती पर सितंबर माह में शुरू की जा रही है।
कैसे मिलेगा विश्वकर्म योजना का लाभ
विश्वकर्मा योजना यानी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ,कौशल योजना के तहत काश्तकारों की अलग-अलग श्रेणी होगी जिसमें लोहार सुनार धोबी नाई , कुम्हार जैसे तमाम पारंपरिक पेशे वाले अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा कर विश्वकर्मा योजना के तहत कामगार कारीगर और दस्तकार को एक लाख से दो लाख रुपए मात्र 5% के ब्याज पर बैंक लोन मिल सकेगा। और उन्हें आधुनिक तकनीक के औजार खरीदने के लिए 15000 की आर्थिक मदद भी दी जाएगी। पारंपरिक कामगार मदद के लिए ऑनलाइनआवेदन कर सकेंगे और अपनी श्रेणी के मुताबिक उन्हें फॉर्म भरना होगा । जिसमें तमाम जानकारी फार्म में भरनी होगी, पैसे के मुताबिक Vishwakarma Shram Samman Yojana: में उनके कौशल को बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक के औजार खरीदने और उन्हें प्रशिक्षण देने की पूरी व्यवस्था भी इस कार्यक्रम के तहत रहेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि यह धनराशि मात्र 5% के ब्याज पर सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को कामगारों को उनका कौशल बढ़ाने के लिए या नया तोहफा दिया है।
कैसे करेंगे विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए दस्तकार कारीगर आवेदन?
विश्वकर्मा योजना लाभ उठाने के लिए आवेदक विभिन्न श्रेणी के कामगार दस्तकार अपनी-अपनी कला के हिसाब से ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे। यह ऑनलाइन फार्म सरकारी वेबसाइट पर भरा जा सकता है मसलन उत्तर प्रदेश सरकार ने भी विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लिए वेबसाइट जनता को समर्पित की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाली सितंबर में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देश में विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को शुरू करने का एलान किया है. इस योजना के जरिए देश के छोटे कामगारों और कारीगरों की आर्थिक मदद की जाएगी जिसके तहत उन्हें लोन से लेकर ट्रेनिंग, एडवांस टेक्नीक की जानकारी और स्किल से जुड़ी मदद का ऐलान कर दिया था. इस स्कीम की मदद से छोटे कामगारों, कारीगरों, काश्तकारों को MSME से जुड़ने और उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा।
हम आपको उत्तर प्रदेश राज्य में विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत Vishwakarma Shram Samman Yojana की ऑनलाइन आवेदन करने संबंधी जानकारी दे रहे हैं। ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ ले सकें।
जरूरी दस्तावेज और पात्रता
उत्तर प्रदेश राज्य में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के के लिए दस्तावेज़ (पात्रता )
आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। आवेदक को आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। आधार कार्ड ,पहचान पत्र,निवास प्रमाण पत्र,,मोबाइल नंबर,जाति प्रमाणपत्र, बैंक अकाउंट ,पासबुक,पासपोर्ट साइज फोटो।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 में आवेदन कैसे करे ?
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस विश्वकर्माश्रम सम्मान योजना 2023 के अंतर्गत सरकारी वेबसाइट पर फॉर्म भरना होगा।
कामगार को आवेदन के लिए आपको उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
इस पेज पर आपको New User Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म का ऑप्शन सामने आएगा। इस फार्म में आवेदक को नीचे दी गई जानकारी फॉर्म में भरना होगा। जैसे योजना का नाम , नाम ,जन्मतिथि ,मोबाइल नंबर , पिता का नाम , राज्य ,ईमेल आईडी , जिला आदि का चयन करना होगा।
फॉर्म भरने के बादके आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका Registration पूरा हो जायेगा।
आवेदन की स्थिति को भी ऑनलाइन देख सकते हैं आप… फॉर्म भरने के बाद सरकारी निर्देशों और आपकी स्थिति के बारे में जान सकते हैं इसके लिए आपकोसबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा. जिसमें होम पेज पर होम पेज खुल जायेगा। इस होम पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ऑप्शन पर क्लिक क्लिक करना होगा तब अगला पेज खुल जायेगा।इस पेज पर आपको नीचे आवेदन की स्थिति देखना के लिए फॉर्म दिखाई देगा आपको उसमे आपको अपनी Application Number भरनी होगी।इसके बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति जाने के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति खुल जायेगा। विश्वकर्मा योजना के तहत तमाम पारंपरिक धोबी सुनार लोहार घर बैठे बैठे नई तकनीक से जुड़ने के लिए और आर्थिक मदद व कर्ज के लिए ऑनलाइन भरके देश की मध्य धारा से जुड़ सकेंगे और उनके कौशल को भी विस्तार मिलेगा।
Organic farming : जैविक खेती से अंतर्राष्ट्रीय उद्यमी बनने का सुनहरा अवसर, 800 किसानों को जोड़ने का रिकॉर्ड
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।