Site icon चेतना मंच

‘कन्या पूजन कर मातृशक्ति की आराधना’ यूपी की हर नारी सुरक्षित है : योगी

Gorakpur News

Gorakpur News

Gorakpur News : शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीठ की परंपरा का निर्वहन कर विधि विधान से कन्या पूजन कर मातृशक्ति की आराधना की। मुख्यमंत्री ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।

Gorakpur News in hindi

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने  कहा कि कन्या पूजन सशक्तिकरण का माध्यम है और नारी सशक्तिकरण का काम तेजी से उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज उत्तर प्रदेश की हर नारी सुरक्षित है।

कन्या पूजन अनुष्ठान में सोमवार सुबह मुख्यमंत्री ने मठ के प्रथम तल पर स्थित भोजन कक्ष में श्रद्धाभाव से परंपरागत रूप से पीतल के परात में, चांदी के लोटे में भरे जल से नौ कुंवारी कन्याओं के बारी-बारी पांव धोये। उनके मस्तक पर रोली, चंदन, अक्षत, दूर्वा का तिलक लगाया। चुनरी ओढ़ाकर, उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया और आरती उतारी।

पूजन के बाद इन कन्याओं समेत सौ से अधिक कन्याओं व छोटे बालकों को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से परोसा। नौ कन्याओं के अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों को भी श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया।

पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या के खुलासे के लिए लगी पुलिस की तीन टीम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version