Kedarnath Helicopter Crash

Kedarnath Helicopter Crash :  उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत के बाद राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। हादसे के लिए जिम्मेदार मानी जा रही आर्यन एविएशन कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। वहीं, हेलीकॉप्टर सेवाओं की बेहतर निगरानी और समन्वय के लिए सरकार ने एक अत्याधुनिक ‘कमांड एंड कोऑर्डिनेशन सेंटर’ की स्थापना का निर्णय लिया है, जिससे भविष्य में ऐसी त्रासदियों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

हादसे के बाद राज्य सरकार का एक्शन मोड

यात्रा व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे युकाडा (UCADA) की सीईओ सोनिका ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में गंभीर लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए हेलीकॉप्टर संचालन की प्रणाली को और अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने पर काम कर रही है। इसी क्रम में एक समर्पित कमांड और कोऑर्डिनेशन सेंटर की स्थापना की जा रही है, जो मौसम, उड़ान की अनुमति, और पायलट से समन्वय के साथ हर गतिविधि पर निगरानी रखेगा।

आर्यन एविएशन पर क्या हैं आरोप?

FIR में आर्यन एविएशन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि रविवार को खराब मौसम के बावजूद आर्यन एविएशन ने हेलीकॉप्टर उड़ाया। FIR के मुताबिक, आसमान में घना कोहरा और बादल छाए थे, इसके बावजूद कंपनी ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का उल्लंघन करते हुए उड़ान भरी। मामले में आर्यन कंपनी के मैनेजर विकास तोमर और एकाउंटेबल मैनेजर कौशिक पाठक को लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया गया है। आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों को मौसम की खराब स्थिति की पूरी जानकारी थी और उन्हें यह भी भलीभांति अंदाजा था कि ऐसी परिस्थिति में उड़ान भरना जानलेवा हो सकता है। इसके बावजूद उड़ान की अनुमति दी गई, जिससे सात श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई।

यह हादसा उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित गौरीकुंड के घने जंगलों में हुआ। हादसे के समय हेलीकॉप्टर केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा था। खराब दृश्यता (विजिबिलिटी) की वजह से हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में सभी सातों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्टों के मुताबिक, दुर्घटनास्थल पर शव बुरी तरह जल चुके थे, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई।      Kedarnath Helicopter Crash

पूर्व सीएम विजय रूपाणी की अंतिम यात्रा आज, विमान हादसे में हुई थी मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।