Sunday, 1 December 2024

Chardham Yatra 2023: 13 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, खुश नजर आ रही सरकार

Chardham Yatra 2023: ऋषिकेश: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरु हो चुकी है। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल चुके हैं।…

Chardham Yatra 2023: 13 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, खुश नजर आ रही सरकार

Chardham Yatra 2023: ऋषिकेश: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरु हो चुकी है। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल चुके हैं। कल यानि मंगलवार को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे, जबकि 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट यात्रियों के लिए खोले जाएंगे। इस वर्ष अब तक चारधाम यात्रा के लिए 13 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इतनी भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने से उत्तराखंड सरकार की चिंता तो बढ़ी है, लेकिन सरकार खुश भी नजर आ रही है। इतनी भारी तादाद में यात्रियों के आने से सरकार को अत्यधिक राजस्व प्राप्ति की उम्मीद है।

Chardham Yatra 2023

आपको बता दें कि उत्तराखंड की चार धाम यात्रा का बड़ा महत्व माना जाता है। इस यात्रा जाने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु भी निकल चुके हैं। देवभूमि उत्तराखंड में हर तरफ आस्था का सैलाब नजर आ रहा है। हरिद्वार में हर की पैड़ी शुरू होते होते ही श्रद्धालु हिमालय की ओर बढ़ते दिखने लगते हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश पार करते ही सड़कों पर गाड़ियों का लंबा काफिला दिखना शुरू हो जाएगा। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति हो जा रही है। ऋषिकेश से गुजरते हुए संकरी सड़कों पर ट्रैफिक से निपटने के लिए व्यवस्था तो है लेकिन इस व्यवस्था के आगे श्रद्धालुओं की संख्या भारी पड़ रही है। यात्रा के दौरान मौसम की बेरुखी सरकार की चिंता बढ़ा सकती है।

चारधाम की यात्रा के लिए उत्तराखंड की सरकार ने श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट पर अगर आपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो श्रद्धालु हरिद्वार में बस स्टैंड के पास जिला पर्यटन केंद्र पहुंचकर भी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा।

टोल फ्री नंबर

यात्रा मार्ग के होटल में भी प्री बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने की सुविधा भी उपलब्ध है। जिन यात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए होटल बुकिंग करवा ली है लेकिन ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं तो ऐसे यात्रियों के लिए फोन नंबर भी जारी किए गए चारधाम यात्रा के लिए टोल फ्री नंबर 1364 ( उत्तराखंड से ) या 0135-1364 या 0135- 3520100 पर कॉल करके पंजीकरण कराया जा सकता है।

13 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड सरकार के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए अब तक 13 लाख से भी ज्यादा यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। कोरोना महामारी के बाद चारधाम यात्रा के शुरू होने पर श्रद्धालुओं की तादाद में हुए इजाफे से उत्तराखंड सरकार भी खुश है। इस धार्मिक पर्यटन से उत्तराखंड सरकार को अच्छे राजस्व की प्राप्ति होगी। गढ़वाल मंडल की ओर से संचालित गेस्ट हाउस की बुकिंग संख्या भी आठ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

सरकार ने जारी की गाइडलाइन

उत्तराखंड सरकार की ओर से चारधाम यात्रा के लिए जगह-जगह गाइडलाइंस के बोर्ड लगाए गए हैं। इनके माध्यम से श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान गर्म कपड़े, दवा और जूते के साथ ही बारिश से बचने के लिए छाता और अन्य जरूरी वस्तुएं साथ रखने की सलाह दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों को ये हिदायत भी दी गई है कि वे हेल्थ चेकअप के बाद ही यात्रा की तैयारी करें। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए किसी तरह की कोई अनहोनी न हो, इसके लिए प्रशासन ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक की यात्रा पैदल तय करने वालों के लिए सुबह 5 बजे से लेकर के दोपहर के डेढ़ बजे तक का समय निर्धारित किया है।

Ganga Saptami 2023 : इस बार गंगा सप्तमी पर दूर हो जाएगा ग्रहण और गुरु चंडाल दोष का असर बन रहें हैं यह शुभ योग 

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post