Site icon चेतना मंच

Uttrakhand: अब अंकिता के हत्यारों का नार्को टेस्ट कराएगी पुलिस

Ankita Bhandari Murder Case

Ankita Bhandari Murder Case

Uttrakhand: उत्तराखंड के एक रिसोर्ट में काम करने वाली 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या मामले में सभी तीन आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में पुलिस ने कोर्ट ने आवेदन जमा कर दिया है। कोर्ट द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद जल्द से जल्द नार्को टेस्ट कराया जाएगा। नार्को टेस्ट के बाद पुलिस कोर्ट में चार्जशीट फाइल करेगी। सबूतों को पुख्ता करने और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए नार्को टेस्ट कराया जाएगा।

Uttrakhand News

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में अंकिता भंडारी की हत्या हुई थी। अंकिता 18-19 सितंबर से गायब थी। 19 सितंबर की सुबह अंकिता के गायब होने की खबर फैली, तो पिता रिसॉर्ट पहुंचे। फिर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले का मुख्य आरोपी भाजपा नेता (अब सस्पेंड) और राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य है। वो एक रिसॉर्ट चलाता है। आरोप है कि पुलकित ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंकिता की हत्या की।

आपको बता दें कि अंकिता भंडारी उत्तराखंड में श्रीनगर से पौड़ी के रास्ते पर 22 किमीण् आगे चलने पर डोभ श्रीकोट गांव की रहने वाली थी। ये गांव बहुत छोटा है और ज्यादातर लोग काम की तलाश में शहरों की ओर पलायन कर गए हैं। अंकिता ने 5वीं तक की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर से की। इसके बाद भगतराम इंग्लिश मीडियम स्कूल से 12वीं पास की। इसके बाद उसने देहरादून से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया। इसी बीच ऋषिकेश के वनंतरा रिसॉर्ट में उसे रिसेप्शनिस्ट की नौकरी मिल गई। अंकिता को यहां ज्वॉइन किए महज 18 दिन ही हुए थे और उसकी हत्या कर दी गई।

Uttar Pradesh कानपुर में यूपी पुलिस की गुंडागर्दी और संवेदनहीनता!

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version