Site icon चेतना मंच

RISHIKESH NEWS: कॉर्बेट में मानव—वन्यजीव संघर्ष में लिप्त एक और बाघ कैद

RISHIKESH NEWS

RISHIKESH NEWS

RISHIKESH NEWS: ऋषिकेश। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोन में मानव-वन्यजीव संघर्ष में लिप्त एक बाघ को रानीखेत-रामनगर मोटर मार्ग पर स्थित पनोद नाले के पास बेहोश कर पकड़ लिया गया ।

RISHIKESH NEWS

रिजर्व के निदेशक धीरज पाण्डे ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम बाघ को पकड़ने के बाद उसे सांवलदेह के पास नवनिर्मित बचाव केंद्र में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस बाघ का चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा तथा उसका नमूना जांच के लिए हैदराबाद स्थित कोशिकीय एवं आण्विक जीवविज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) को भेजा जाएगा।

रिजर्व की मोहान, कोसी, मंदाल तथा सरपदुली रेंज में पिछले वर्ष से मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीर स्थिति बनी हुई थी । यहां कैमरा ट्रैप लगाकर जांच की गयी तो संघर्ष वाले क्षेत्र में तीन बाघों की लगातार आवाजाही देखी गयी ।

इससे पहले, इसमें से एक बाघिन 18 जनवरी को खुद पिंजरे में कैद हो गयी जिसे सीसीएमबी ने वैज्ञानिक निष्कर्ष के आधार पर आदमखोर बताया गया है। यह आदमखोर बाघिन भी बचाव केंद्र के बाड़े में मौजूद है। सीसीएमबी ने अपनी जांच रिपोर्ट में क्षेत्र में एक और बाघ के आदमखोरी में लिप्त होने की बात कही है ।

Drone Technology: निगरानी में सहूलियत के लिए करें ड्रोन का इस्तेमाल:सुक्खू

Exit mobile version