Thursday, 28 March 2024

Uttarakhand Accident : पौड़ी गढ़वाल बस हादसे में अब तक 32 की मौत, मौके पर पहुंचे सीएम धामी

उत्तराखंड जैसे हादसों का प्रदेश बन गया है। मंगलवार को भी एवलांच में कई लोगों की जान चली गई थी।…

Uttarakhand Accident : पौड़ी गढ़वाल बस हादसे में अब तक 32 की मौत, मौके पर पहुंचे सीएम धामी

उत्तराखंड जैसे हादसों का प्रदेश बन गया है। मंगलवार को भी एवलांच में कई लोगों की जान चली गई थी। बर्फ में दबे सभी लोगों को अभी निकालने में कामयाबी भी नहीं मिली थी कि बुधवार को एक बस के खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार बस के अंदर 50 से अधिक लोग सवार थे। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी भी मौके पर पहुंचे और बचाव व राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।

पौड़ी गढ़वाल जिले के रिखनीखाल-बिरोखाल मार्ग पर मंगलवार को एक बस 500 मीटर की खाई में गिर गई। बस में बच्चों समेत 50 से अधिक लोगों के सवार होने की खबर है। राज्य पुलिस ने कहा कि अब तक 21 लोगों को बचा लिया गया है। बचाव अभियान अभी जारी है। माना जा रहा है कि यह बस शादी से बरातियों को लेकर आ रही थी। उत्तराखंड पुलिस ने रात एक ट्वीट में कहा कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो चुकी है। 20 लोगों को बचा लिया गया है और अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। मौत के ये आंकड़े रात के हैं, लेकिन बुधवार की दोपहर तक की रिपोर्ट के अनुसार हादसे में अब तक 32 लोगों ने अपनी जान गवां दी है।

हरिद्वार के एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एक बारात हरिद्वार के लाल ढांग इलाके से हादसे की चपेट में आई बस से निकली थी। परिवार के सदस्यों से जानकारी ली जा रही है। पौड़ी पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा अभी भी बचाव अभियान जारी है।

Related Post