Site icon चेतना मंच

Uttarakhand Election हरिद्वार में 22.41 प्रतिशत वोटिंग, ऋषिकेश में नोंकझोंक

Uttarakhand Election

Uttarakhand Election

Uttarakhand Election : उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Election) के लिए सोमवार को उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। ऋषिकेश में जहां एक प्रत्याशी और सुरक्षा जवान के बीच नोंकझोंक हुई, वहीं दूसरी ओर हरिद्वार जनपद में अब तक सबसे अधिक मतदान हुआ है।

Uttarakhand Election

उत्तराखंड में सुबह 11:00 बजे तक सबसे अधिक 22.41 प्रतिशत मतदान हरिद्वार जिले में हुआ है। जबकि सबसे कम पिथौरागढ़ जिले में 14.96 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा अल्मोड़ा में 15.04, उत्तरकाशी में 16.79, ऊधम सिंह नगर में 20.54, चमोली में 17.58, चंपावत में 17.88, टिहरी गढ़वाल में 16.6, देहरादून में 18.80, नैनीताल में 20.63, पौड़ी गढ़वाल में 16.46, बागेश्वर में 16.60 और रुद्रप्रयाग जिले में 19.39 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

Advertising
Ads by Digiday

जहां सुबह नौ बजे तक उत्तराखंड में केवल 5.15 मतदान हुआ था, वहीं 11 बजे बाद मतदान में राज्य में 18.97 प्रतिशत वोट पड़े। सुबह 11 बजे तक जनपद उत्तरकाशी में 16.63 और चमोली में 18.28 प्रतिशत मतदान हुआ।सुबह 11:00 बजे तक ऋषिकेश में 16.75 फीसदी मतदान हुआ। पिथौरागढ़ जिले में सुबह 11.00 बजे तक 15.79 प्रतिशत मतदान हुआ।

अल्मोड़ा जिले में 11 बजे तक 15.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। देहरादून में सुबह 11 बजे तक 19.53 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले में अभी तक चकराता में सबसे ज्यादा 25.59 मतदान हुआ है। वहीं देहरादून के राजपुर रोड पर सबसे कम 15.56 प्रतिशत मतदान हुआ है।

>> UP Elections सहारनपुर में 26 प्रतिशत मतदान, पीठासीन अधिकारी की मौत

ऋषिकेश सीट से विधानसभा अध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल की सीआरपीएफ के जवान के साथ नोकझोंक हो गई। प्रेमचंद अग्रवाल समर्थकों के साथ नाभा हाउस मायाकुंड स्थित मतदान केंद्र का मुआयना करने पहुंचे। यहां कुछ लोगों ने यह शिकायत की कि कमरे के अंदर अंधेरा है। इस बात को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल ने वहां उपस्थित कर्मचारियों से बातचीत की। इस बीच वहां मौजूद सीआरपीएफ के जवान ने विधानसभा अध्यक्ष को मास्क लगाने के लिए कहा। इस बात को लेकर तनातनी काफी बढ़ गई। मामला इतना गरमा गया कि विधानसभा अध्यक्ष ने सीआरपीएफ के जवान को मौके पर ही डांटना शुरू कर दिया। सीआरपीएफ की ओर से कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तब तक विधानसभा अध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ यहां से चले गए थे।

Exit mobile version