Uttrakhand News / रुद्रपुर (उत्तराखंड)। सतर्कता विभाग ने सोमवार को ऊधमसिंह नगर जिले के मुख्यालय रूद्रपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में छापा मारकर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ. तपन कुमार शर्मा और संविदा कर्मचारी अनिल जोशी को 16,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Uttrakhand News
सीएमओ कार्यालय में छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंप मंच गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा अपने कक्ष में मौजूद थे। दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि जिले के खटीमा क्षेत्र के घोसी कुआं गांव के रहने वाले श्री पूर्णागिरि देवभूमि उत्थान समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहता ने सतर्कता विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी।
मेहता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तपेदिक रोग के निदान हेतु गांवों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के बदले दी जाने वाली धनराशि के भुगतान के एवज में कमीशन मांगा जा रहा है।
जांच में प्रथमदृष्टया आरोपों की पुष्टि होने पर सतर्कता विभाग ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को तब गिरफ्तार कर लिया जब वे रिश्वत ले रहे थे। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Asian Games : बजरंग, विनेश ने 15 दिनों में पहली बार मैट पर अभ्यास किया
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।