Friday, 29 March 2024

Uttrakhand News ‘एक साल बेमिसाल’ के जवाब में ‘एक साल बड़ा मलाल’

Uttrakhand News – नवीन बिष्ट अल्मोड़ा। एक ओर जहां उत्तराखण्ड की भाजपा की धामी सरकार का एक साल पूरा होने…

Uttrakhand News ‘एक साल बेमिसाल’ के जवाब में ‘एक साल बड़ा मलाल’

Uttrakhand News – नवीन बिष्ट
अल्मोड़ा। एक ओर जहां उत्तराखण्ड की भाजपा की धामी सरकार का एक साल पूरा होने पर प्रदेश भर में एक साल बेमिसाल को लेकर जिलेवार समारोह आयोजित किया गया। सालभर की उपलब्धियों को प्रचार माध्यमों से गिनाने का सिलसिल रहा। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने एक साल बड़ा मलाल कह कर उपलब्धि शुन्य करार दिया। कहा कि पूरा साल घोर निराशाजनक रहा है।

Uttrakhand News

अल्मोड़ा विधान सभा क्षेत्र के विधायक मनोज तिवारी व जिला अध्यक्ष गुड्डू भोज ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर भाजपा की प्रदेश सरकार पर जमकर हमला किया। कहा कि जब से भाजपा सरकार आई प्रदेश में नियम-कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई हैं। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच गया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एक साल के अन्तराल में राज्य में गरीब, मजदूरों, समाज के कमजोर तबके का उत्पीड़न हुआ है। पलायन की रफ्तार बढ़ी है, भाजपा सरकार की कथनी करनी में कोई तालमेल है ही नहीं। उन्होंने कहा कि यह कैसी डबल इंजन की सरकार है जिसके चलते युवा होते प्रदेश के युवाओं कमजोर वर्ग के अर्थोपार्जन का जरिया बनने वाले लघु व कुटीर उद्योग समाप्त ही कर दिए हैं। ऐसे में एक साल की ईमानदार उपलब्धि कहां है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की एक साल बेमिसाल की पोल इस बात से खुल जाती है कि बेरोजगारों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। ताजा पारित बजट का जिक्र करते हुए कहा कि यह कैसा बजट है जिसमें राज्य के विकास के लिए मात्र 10 प्रतिशत ही रखा गया है। एक साल सही मायनों में विफलताओं रहा है। पपेर लीक मामले की सीबीआई से कराई जाने के साथ सिटिंग जज की अध्यक्षता में होनी चाहिए। पत्रकार वार्ता में पालिका अध्यक्ष प्रकाष चन्द्र जोशी, जिला अध्यक्ष गुड्डू भोज, किशन लाल और तारू जोशी आदि उपस्थित रहे।

Greater Noida : हक के लिए किसानों ने फिर भरी हुंकार, किसान सभा के नेतृत्व में ग्रेनो प्राधिकरण पर किया जोरदार प्रदर्शन

उत्तराखंड की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post