Friday, 29 March 2024

Uttarakhand- 22 मई से खुल जायेगा श्री हेमकुंड साहिब का कपाट, हटा दी गई है बर्फ

Uttarakhand- उत्तराखंड राज्य में स्थित चित्रों के पवित्र तीर्थस्थल से हेमकुंड साहिब का कपाट 22 मई से खोल दिया जाएगा।…

Uttarakhand- 22 मई से खुल जायेगा श्री हेमकुंड साहिब का कपाट, हटा दी गई है बर्फ

Uttarakhand- उत्तराखंड राज्य में स्थित चित्रों के पवित्र तीर्थस्थल से हेमकुंड साहिब का कपाट 22 मई से खोल दिया जाएगा। सेना के जवानों द्वारा यहां पर जमी हुई बर्फ को पूरी तरह से साफ कर दिया गया। बर्फ को साफ करने के लिए 14 अप्रैल से सेना के जवान यहां पर काम कर रहे थे। अब यह पूरी तरह से साफ हो चुका है। श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा अब यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उत्तराखंड में स्थित श्री हेमकुंड साहिब सिक्खों का पवित्र तीर्थस्थल है-

उत्तराखंड राज्य में स्थित श्री हेमकुंड साहिब सिखों के पवित्र स्थलों में से एक है। यह उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक एवं दार्शनिक स्थलों में से एक है। उत्तराखंड के पर्यटन में इसका एक महत्वपूर्ण स्थान है। 22 मई 2022 को कपाट खुलने की खबर सामने आने से सिख समुदाय में उत्सव का माहौल है।

निरीक्षण के बाद प्रशासन अधिकारियों से विचार-विमर्श करने के बाद लिया गया है निर्णय –

श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे का कपाट खोलने का निर्णय मैनेजमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टियों द्वारा पूरे निरीक्षण के बाद उत्तराखंड के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद लिया गया है।

Asani Cyclone- समुद्री तूफान के बीच रहस्यमयी सोने का रथ, देखे VIDEO

22 मई को कपाट खुलने के बाद आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हेमकुंड साहिब के ट्रस्ट की तरफ से वहां मौजूद सभी गुरुद्वारों धर्मशाला और विश्राम स्थलों के व्यवस्था को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक 22 मई 2022 को श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे का द्वार सुबह 10:30 पर खोला जाएगा।

Related Post