Wednesday, 24 April 2024

Uttrakhand : बजट आम आदमी के लिए खाली लिफाफा: हरीश रावत

Uttrakhand News / नवीन बिष्ट अल्मोड़ा। केन्द्र सरकार का बजट आम जनता के लिए खाली लिफाफा है। सरकार की घोषणाएं…

Uttrakhand : बजट आम आदमी के लिए खाली लिफाफा: हरीश रावत

Uttrakhand News / नवीन बिष्ट
अल्मोड़ा। केन्द्र सरकार का बजट आम जनता के लिए खाली लिफाफा है। सरकार की घोषणाएं कोरी कल्पनाओं के अतिरिक्त कुछ नहीं। यह बात उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने कही। रावत यहां पत्रकारों से मुखतिब थे। उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पास नाम बनाने वालों की अच्छी टीम है जो नाम रखने में माहिर है। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण का उल्लेख करते हुए बजट के सात आधार बताते हुए उन्हें सप्तऋषि नाम दिया, लेकिन सातों आधार सप्तऋषि तो नहीं ऋषियों के कंकाल निकले।

Uttrakhand News

आर्थिक पैकेज को अडानी युक्त इकानामी बताते हुए कहा कि यह ठगी का पुलिंदा है। जिसके कारण अन्न ही महंगा नहीं होगा बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, सिंचाई आदि का बजट घटा दिया है। कुल मिलाकर यह बजट बेरोजगार व गरीब विरोधी है। उन्होंने कहा कि लोअर, मध्यम वर्ग के लिए केवल जगलरी की है। आयकर के लाभ की जहां तक बात है यह पूंजी पतियों के हितों को ही सार्थक किया है।

उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए हरीश रावत ने कहा कि अब तक छलावे के अलावा राज्य की जनता के साथ कुछ नहीं हुआ है। धरातली तौर पर विकास कार्य ठप पड़ गए हैं। सरकार का विकास का आइना यहां के सड़के दिखा रही हैं। यह समझ नहीं आ रहा कि सड़कों पर गड्ढे हुए कि गड्ढों की सड़के हैं। दूसरा आइना युवाओं की बेरोजगारी का है। जितने लोगों को रोजगार दिया, उससे ज्यादा निकाल दिए, जिसमें उपनल से लेकर विधानसभा कर्मी शामिल हैं। सरकार की नाकामियों पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार की छत ही लीक कर रही है, छत इतनी जगह चूने लगी है कि बचने की जगह ही बची नहीं है।

हरीश रावत ने लोक सेवा आयोग में गड़बड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि आयोग में गड़बड़ियां गंभीर हैं। गड़बड़ियों का आंकलन इस बात से ही किया जा सकता है कि गड़बड़ी नौकरी देने में ही नहीं बल्कि सुनोयोजित तरीके से बच्चों को नौकरी से वंचित किया गया है, हक मारा है। रावत ने कहा कि लोक सेवा आयोग सुगठित गिरोह है। राज्यों के अन्दर महिलाओं पर अत्याचार दलित महिलाओं पर अत्याचार की पराकाष्ठा हो गई है। जिसके कारण राज्य की छवि पर धब्बा लग गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार सुश्री उमा भारती के कथन को सत्य कर रही है कि उत्तराखण्ड बालू, बजरी, शराब और लूटो काटो का केद्र बन गया है। यह माफियों का राज्य बन गया है। हरीश रावत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा तपस्या थी, तो अब हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा राजनैतिक रूप से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है। पत्रकार वार्ता में पूर्व राज्य सभा सदस्य प्रदीप टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुजवाल, महेश वर्मा, राजेन्द्र बाराकोटी, तारू जोशी, गुड्डु भोज व राजेश बिष्ट सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

3 फीट के युवक को दुल्हन की तलाश, सीएम योगी से मांगी मदद

उत्तराखंड की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post