Uttrakhand News: रूड़की (उत्तराखंड)। हरिद्वार जिले के रूड़की में एक युवक ने पत्नी पर रौब जमाने के लिए एक रेस्टोरेंट में सरेआम हवा में गोली चला दी जिससे वहां मौजूद ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी सुमित सिंह चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Uttrakhand News
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि रुड़की के सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद युवक ने पत्नी पर रौब जमाने के लिए अपने लाइसेंसी हथियार को हवा में लहराते हुए अंदर ही हवा में दो गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि घटना के समय रेस्तरां में काफी भीड़ थी जिससे दहशत में आए लोगों में अफरा—तफरी मच गयी।
रेस्तरां के भीतर गोलियां चलने की आवाज सुनकर बाहर भी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
रेस्तरां मालिक विनोद कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसने चौधरी के खिलाफ हथियार अधिनियम और भारतीय दंड विधान की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपी सुमित के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
Uttrakhand News : मंत्री द्वारा हाथापाई मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
उत्तराखंड की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।