ड्राई लिप्स: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां?

ठंडी हवा हमारी स्किन को ड्राई और डार्क बनाती है।

सर्दियों में होठों का रखें खास ख्याल।

दिन में 2-3 बार लगाएं, खासकर रात को।

नारियल तेल

रात को सोने से पहले यूज करें।

बादाम तेल

होंठों पर 3 से 4 मिनट मलाई से मसाज करें।

मलाई

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर  बढ़िया मॉइश्चराइजर।

शहद

होठों पर खून आने लगा है, तो हल्दी को दूध में मिलाकर लगाएं।

हल्दी

कच्चे दूध में मिलाकर पेस्ट बनाएं। आधा घंटा लगाएं।

गुलाब की पंखुड़ियां

होठों को कोमल और glowing बनाने के लिए मिल्क क्रीम के साथ मिक्स कर लगाएं।

नींबू का रस

एक चम्मच शहद में नारियल तेल मिलाएं और होठों पर अप्लाई करें।

लिप बाम

हाइड्रेट रहें। पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

सावधानियां

होठों को चाटकर मॉइस्चराइज करने से बचें। यह त्वचा की नेचुरल नमी को छीनता है।

सर्दियों में भी बाहर जाने से पहले SPF 30 वाला लिप बाम लगाएं।

जिसमें अरंडी का तेल, सेरामाइड्स, डाइ मैथीकॉन या मिनरल ऑयल जैसे तत्व हों।

कौन सा लिप बाम लें?