Dunki Movie: हिट या फ्लॉप ?
ऑडियंस को पसंद आ रहा शाहरुख खान का ब्लॉकबस्टर फॉर्मूला।
2018 से लेकर 2022 तक सिनेमा से रहे दूर, 2023 में की दमदार एंट्री।
फिल्म डंकी में शाहरुख खान हार्डी व हरदयाल सिंह ढिल्लों के किरदार में ऑडियंस के सामने आएंगे।
इस फिल्म की कहानी 1995 से शुरू होती है। 25 साल बाद दोबारा एंट्री लेते हैं किंग खान।
डंकी ट्रेलर के ड्रॉप 1, 2, 3 में दिखी 4 दोस्तों की कहानी।
डंकी ट्रेलर के ड्रॉप 4 में देश प्रेमी के किरदार में दिखे किंग खान।
इस फिल्म में शाहरुख खान के 4 दोस्त हैं- विक्की कौशल, तापसी पन्नू, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर।
'डंकी' शाहरुख के 4 दोस्तों की कहानी है, जो गैर-कानूनी तरीके से लंदन जाना चाहते हैं।
डंकी की प्रोडक्शन कॉस्ट 85 करोड़ रुपए और कुल बजट 120 करोड़ रुपए है। Rajkumar Hirani ने इसे बनाया है।
बजट के लिहाज से पिछले 6 सालों में 'डंकी' फिल्म किंग खान की सबसे सस्ती फिल्म है।
फिल्म डंकी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में आएगी।