सेहत के लिए अमृत है यह सुपरफूड

हार्ट, फेफड़ों, किडनी और लिवर का बॉडीगार्ड है सहजन।

एनीमिया, थायराइड और हाई बीपी को करता है कंट्रोल।

कैल्शियम, विटामिन समेत राइबोफ्लेविन से भरपूर।

मोरिंगा में पालक से भी ज्यादा आयरन होता है।

मोरिंगा के पत्ते, फूल और जड़ तीनों में चमत्कारिक गुण।

महिलाओं के लिए रामबाण; स्तन कैंसर के खतरे को कम करता है।

फाइबर से भरपूर; भूख को कंट्रोल कर वेट लॉस में मददगार।

कब्ज से राहत; एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पेट की इंफेक्शन को रखें दूर।

दक्षिण भारत में खाने में होता है इस हर्ब का इस्तेमाल।