Site icon चेतना मंच

Manipur Violence : बैंक से सवा करोड़ की नकदी, एक करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक सामानों की लूट

Manipur Violence

1.25 crore cash from bank, loot of electronic goods worth one crore

इंफाल। मणिपुर के चुराचांदपुर में कुछ दिन पहले एक्सिस बैंक से 2.25 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण और नकदी गायब होने की घटना के बाद अपराधियों ने कांगपोकपी जिले के एक अन्य बैंक को निशाना बनाया और सवा करोड़ की नकदी व करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के कम्प्यूटर तथा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लूट लिए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Manipur Violence

चार मई से बंद था बैंक

मणिपुर राज्य सहकारी बैंक की कांगपोकपी शाखा चार मई से बंद थी। पुलिस ने बताया कि जब अधिकारी तीन दिन पहले बैंक खोलने गए तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। नकदी तिजोरी टूटी पाई गई। मुख्यालय के निर्देशों के अनुरूप बैंक अधिकारियों ने मई के मध्य में सारी नकदी और परिसर में लगे एटीएम वहां से हटा दिए थे। उन्होंने बताया कि कम से कम छह कम्प्यूटर, एक प्रिंटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान गायब है। कांगपोकपी पुलिस थाने में घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Noida News : मुआवजे के पैसे से बुक कराई दुकानें, रुपये लेकर फरार हो गया बिल्डर

बैंक खुलने पर हुआ घटना का खुलासा

दस जुलाई को एक्सिस बैंक की चुराचांदपुर शाखा से 2.25 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण तथा नकदी गायब पाई गई थी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में तीन मई को हिंसा फैलने के बाद से बैंक दो माह से अधिक समय से बंद था। जब उसे खोला गया, तब चोरी का पता चला। पुलिस ने बताया कि चोरों ने बैंक के पीछे के हिस्से से सेंध लगाई और वहां से वह बैंक के अंदर घुसे। एक अधिकारी ने बताया कि 1.25 करोड़ की नकदी, कम से कम एक करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण तथा एक कम्प्यूटर गायब मिला।

सीमा हैदर को मिली हिदायत तो बना ली मीडिया से दूरी, दूसरे घर में हुई शिफ्ट Seema Haider

Manipur Violence

हिंसा में अब जा चुकी है 150 लोगों की जान

गौरतलब है कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। तब से अब तक कम से कम 150 लोगों की जान जा चुकी है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#manipurviolence #bankloot #cashandelectronicgoods

Exit mobile version