Site icon चेतना मंच

Bulandshahr Update : सावन के महीने में डोमिनोज में मांसाहारी भोजन परोसने पर बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

Bulandshahr Update

Bulandshahr Update

 

Bulandshahr Update : सावन के पवित्र महीने में डोमिनोज में मांसाहारी फूड के परोसने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन बढ़ने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया। सावन के महीने में सभी दुकान, रेस्टोरेंट्स पर मीट की बिक्री पर प्रतिबंध है। इस दौरान डोमिनोज ने मीट आइटम परोसा तो हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

डोमिनोज में मीट परोसने को लेकर प्रदर्शन

Bulandshahr Update मामला बुलंदशहर के डीएम रोड स्थित डोमिनोज का है। यहां पर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता आम कस्टमर बनकर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मीट आइटम का आर्डर दिया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के हाथ में मीट आइटम आने के बाद उन्होंने कर्मचारियों से इसका जवाब मांगना शुरू किया। देखते ही देखते कई कार्यकर्ता वहां पर इकट्ठा हो गए और डोमिनोज में मीट परोसे जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। डोमिनोस में हो रहे बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक रेस्टोरेंट्स बंद नहीं किया जाएगा तब तक विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं होगा। सावन के पवित्र महीने में रेस्टोरेंट पर मीट पर उसने को लेकर हिंदूवादी संगठनों में काफी नाराजगी है।

मीट परोसने वाले रेस्टोरेंट्स कराए जा रहे बंद

बुलंदशहर के विभिन्न रेस्टोरेंट पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और अन्य हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं की निगरानी है। 2 दिन पहले भी खुर्जा में एक रेस्टोरेंट् को बंद कराया गया था क्योंकि वहां पर मीट परोसा जा रहा था। सावन के पवित्र माह में मीट की बिक्री पूरी तरीके से प्रतिबंधित है। डोमिनोज या अन्य किसी रेस्टोरेंट में मीट परोसे जाने को लेकर हिंदूवादी संगठनों का मुख्य सवाल यह है कि जब मीट प्रतिबंधित है तो उनके पास मीट कहां से आया। हिंदूवादी संगठन हर मीट परोसने वाले रास्तों को बंद करने की मांग कर रहे हैं।

Krishna Janmashtami 2023 : जयंती योग में मनाई जाएगी जन्माष्टमी जानें इसकी सही डेट और शुभ मुहूर्त

Exit mobile version