Baba Bageshwar : बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री इन दिनों London में मौजूद हैं। 22 से लेकर 28 जुलाई तक चलने वाली उनकी कथा का कल अंतिम दिन होगा। लेकिन इसी दौरान बाबा बागेश्वर ने लंदन में मौजूद भारतीय हीरे कोहिनूर के बारे में बड़ी बात कही।
Baba Bageshwar
बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का छोटा वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर दिख रहा है जिसमें वे कहते हुए दिख रहें हैं कि, ” उन्हें भारत से लगातार फोन आ रहे हैं और उनसे यह पूछा जा रहा है कि वे भारत कब लौट रहे हैं?” धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने जवाब के बारे में भी बताते हुए कहा कि, ” मैंने भी बोल दिया है कि अब मेरा मन यहीं लग गया है, चिंता न करो कोहिनूर लेकर ही आएंगे।”
लंदन की कथा में गुरु जी ने कहा कोहिनूर लेकर आएंगे | बागेश्वर धाम सरकार#bageshwardhamsarkar #bageshwardham #london #shriramkatha #leicester pic.twitter.com/RBROAwkx7n
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 25, 2023
Baba Bageshwar के इस जवाब पर कथा पंडाल में मौजूद सभी लोग ठहाके लगा कर हंसने लगे। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री की यह कथा लंदन के एक लेस्टर नामक शहर में हो रही है।
पहले हम अंग्रेज़ों को सुनते थे लेकिन आज वक़्त बदल गया है
इस वीडियो क्लिप में Baba Bageshwar ने यह भी कहा कि एक समय ऐसा था ज़ब अंग्रेज़ हमारे भारत आकर लेक्चर दिया करते थे और हमारे पूर्वज़ सुनते थे। लेकिन आज मैं यहाँ एक Spritual Teacher के तौर पर आया हूँ और मुझे सुनना इनकी मजबूरी है। अपने सम्बोधन में उन्होंने ब्रिटेन के लोगों की तारीफ भी की और कहा कि इंग्लैंड का हमेशा कल्याण हो।
ब्रिटेन राजपारिवार के पास है 105.6 कैरेट का भारतीय हीरा
लंदन के टॉवर में रखा हुआ कोहिनूर हीरा आज ब्रिटेन के राजपरिवार की संपत्ति के तौर पर गिना जाता है। इस हीरे के बारे में यह बात भी काफी लोकप्रिय है कि कभी किसी व्यक्ति ने इस नायाब हीरे को खरीदा या बेचा नहीं है। बल्कि अक्सर इस हीरे को युद्ध में जीता गया है या फिर किसी शासक ने इसे तोहफ़े के तौर पर अन्य शासक को दिया।
छिंदवाड़ा में नज़र आएंगे Baba Bageshwar
लंदन में अपनी कथा समाप्त करने के बाद बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री अब 5 अगस्त से 7 अगस्त तक राम कथा कहते हुए नज़र आएंगे। छिंदवाड़ा के सिमरिया नामक स्थान पर इस रामकथा के आयोजन के लिए जमीन ली गयी है। यहाँ भगवान हनुमान की एक विशालकाय मूर्ती भी बनेगी जिसके पास ही राम कथा का आयोजन होगा।
Baba Bageshwar : अब लंदन में लगेगा बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार…