Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : पांच साल के मासूम को खोजकर परिवार से मिलवाया, परिजनों ने कहा Thank You पुलिस

Greater Noida

Greater Noida

सार

Greater Noida News :  हम अक्सर पुलिस की आलोचना करते रहते हैं किन्तु आलोचना हमेशा सही नहीं होती है। कुछ पुलिस वाले तारीफ के हकदार भी होते हैं। ऐसा ही तारीफ वाला एक काम ग्रेटर नोएडा (Greater Noida ) क्षेत्र के दादरी (Dadri) थाने की पुलिस ने किया है।

विस्तार

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच साल का एक बच्चा अपने मामा के घर आया हुआ था। खेलते समय वह बच्चा अचानक लापता हो गया। दादरी थाने की पुलिस ने पूरी तत्परता के साथ बच्चे को तलाश कर परिजनों को सौंपा। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया और कहा कि Thank You पुलिस

पुलिस की सर्वत्र सराहना

Greater Noida News :

हमारे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के संवाददाता के अनुसार थाना दादरी पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए (5 वर्षीय) मासूम बच्चे को सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई पर परिजनों ने आभार व्यक्त करते हुए कमिश्नरेट पुलिस की मुक्त कंठ से सराहना की है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अशोक कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसका (5 वर्षीय) नाती घर के बाहर खेलते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे की तलाश शुरू की। कई घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों को सकुशल तलाश कर लिया गया। बच्चे के सकुशल मिलने पर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। थाना प्रभारी ने परिजनों को बुलाकर बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया। Greater Noida

Noida News : थाने में बैठकर पंचायत करने वाला पुलिस कोतवाल लाइन हाजिर, करतूत का वीडियो हुआ था वायरल

 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version