Friday, 17 May 2024

Noida News : थाने में बैठकर पंचायत करने वाला पुलिस कोतवाल लाइन हाजिर, करतूत का वीडियो हुआ था वायरल

सार Noida News :  उत्तर प्रदेश (UP) के नोएडा शहर में एक कोतवाल को थाने में पंचायत करना भारी पड़ा…

Noida News : थाने में बैठकर पंचायत करने वाला पुलिस कोतवाल लाइन हाजिर, करतूत का वीडियो हुआ था वायरल

सार

Noida News :  उत्तर प्रदेश (UP) के नोएडा शहर में एक कोतवाल को थाने में पंचायत करना भारी पड़ा है। नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) ने कोतवाल की करतूत का एक वायरल वीडियो देखकर उसे लाइन हाजिर कर दिया है।

विस्तार

Noida News :

सोमवार को पुलिस कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से नोएडा के सेक्टर-113 के थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए। हाल ही में एक मामले के आरोपी और पीडि़त पक्ष के बीच पैसों के लेनदेन का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह दोनों पक्षों की पंचायत कराकर वीडियो बनाते हुए दिख रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि सोरखा गांव निवासी सतीश यादव गांव में एक पांच मंजिला भवन का निर्माण कार्य कर रहा था। इस बात को लेकर उसके पड़ोस में रहने वाले संजय आदि ने उसके खिलाफ थाने में प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई थी। संजय का आरोप था कि सतीश यादव द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य से उनके मकान में दरार आ गई हैं। इस मामले में थाना प्रभारी ने करीब चार माह पूर्व थाने में दोनों के बीच फैसला करा दिया था। इस दौरान सतीश ने संजय को नुकसान की भरपाई की एवज में ढाई लाख रुपए दिए थे। थाने में दिए गए इन पैसों की बकायदा एक वीडियो भी बनाई गई जिसमें थाना प्रभारी भी दिख रहे थे। गत दिनों संजय के पिता राजाराम की मौत हो गई थी। संजय व उसके परिजनों ने आरोप लगाया था कि मकान में आई दरार की वजह से राजाराम की सदमे से मौत हुई है। परिजनों ने शव को पृथला ब्रिज पर रखकर जाम लगा दिया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया था। सतीश यादव की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजनों ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। Noida News

Noida News : पांच साल बाद मिला न्याय, जानलेवा हमला करने वाले को 10 साल कैद की मिली सजा

 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post