Site icon चेतना मंच

Ujjain Rape Case : फिर एक बार सरेआम मानवता हुई शर्मसार, उज्जैन रेप केस में ऑटो चालक सहित 4 लोगों की गिरफ्तारी

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News

Ujjain Rape Case : हमारी संवेदनाएँ निरंतर खत्म होती जा रही हैं, हमारे मानव कहलाने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, लेकिन हम अपनी पर्सनल लाइफ में इतना बिजी हो गए हैं, कि समाज की ओर हमने ध्यान देना ही बंद कर दिया है। इस बात का एक और उदाहरण उज्जैन में देखने को मिला। मानवता 8 किमी तक शर्मसार होती रही, लेकिन किसी को भी उस पर ध्यान देने की फुर्सत ही नहीं मिली।

उज्जैन में मासूम के साथ हुई हैवानियत, किसी ने नहीं बढ़ाया मदद को हाथ

घटना मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर की है, जहां जगत मामा शिवराज के राज में एक मासूम बच्ची के साथ कुछ हैवानों ने दरिंदगी की और फिर उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। बच्ची मदद की गुहार लगाते हुए 8 किमी तक बदहवास हालत में भागती रही। लेकिन उस बच्ची के घंटों तक गुहार लगाने के बावजूद, खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में दौड़ती मासूम पर, किसी को रहम नहीं आया, किसी ने उसकी सुध नहीं ली।

उज्जैन के इस इंसानियत को शर्मसार करने वाले केस में बच्ची को हालत गंभीर में सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया और स्थिति बिगड़ने पर उसे इंदौर के लिए रेफर किया गया। अभी इंदौर के एमटीएच हॉस्पिटल में इस मासूम का इलाज जारी है। फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन वो मासूम फिलहाल बयान देने की हालत में नहीं है।

अत्यधिक खून बहने के कारण इस बच्ची के शरीर में खून की कमी हो गई थी। बच्ची में खून की कमी होने पर पुलिस कर्मियों ने भी रक्तदान किया। बच्ची को जल्द से जल्द स्वस्थ करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे इस घटना की पूरी जानकारी मिल सके और उसके साथ न्याय हो सके। Ujjain Rape Case

इस शर्मनाक घटना में पुलिस की जांच जारी है

अब इस मामले में उज्जैन पुलिस ने 2 ऑटो वालों सहित कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक ऑटो चालक का नाम राकेश बताया जा रहा है। इसके ऑटो से पुलिस को खून के धब्बे भी मिले हैं। इस पर इस ऑटो चालक का कहना है कि उसने इस लड़की की मदद के लिए इसे ऑटो में बैठाया था। लेकिन पुलिस को सूचित नहीं करने और बच्ची को सुनसान जगह पर अकेले छोड़ने के कारण वो संदेह के घेरे में आ गया है।

Ujjain Rape Case : बच्ची के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली

ये बच्ची कहां की रहने वाली है, इसकी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है, क्योंकि बच्ची अभी इस बारे में बताने की स्थिति में नहीं है। कुछ लोगों ने दावा किया है बालिका मध्यप्रदेश के सतना की रहने वाली है और बच्ची के पिता सतना में मजदूरी का काम करते है। वहीं एमपी के गृह मंत्री का कहना है कि लगता है बच्ची किसी दूसरी जगह की है। इस घटना ने एक बार फिर एमपी सरकार के सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ujjain Rape Case

अगली खबर

Asian Games Gold Medal : एशियाई खेलों के दूसरे दिन दिखा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, अब तक जीते 2 स्वर्ण पदक

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Exit mobile version