Site icon चेतना मंच

लखनऊ न्यूज़ : सब्जियों के दाम छू रहे आसमान…

लखनऊ न्यूज़

लखनऊ न्यूज़ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा इलाके में स्थित सब्जी मंडी में सब्जियों के दामों में उतार चढ़ाव बना हुआ है। कल तक जिन सब्जियों के दाम लोगों के बजट में थे, आज उन सब्जियों के रेट (लखनऊ न्यूज़ ) बढ़ चुके हैं। गुरुवार को धनिया, लहसुन, तरोई के दामों ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। विक्रेताओं के मुताबिक, लखनऊ की सब्जी मंडियों की बात करें तो सब्जियों में आलू और टमाटर के रेट मुनासिब बने हुए हैं। इसके अलावा अन्य दूसरी सब्जियों के दाम में कभी कमी तो कभी तेजी बनी हुई है।

 

340 रुपए में बिक रही धनिया

 

रामासरे ने बताया कि सब्जियों के स्वाद को बढ़ाने वाली धनिया ने तो रिकॉर्ड बना लिया है। अगर फुटकर बाजार में इसके रेट की बात की जाए तो आज इसके रेट (लखनऊ न्यूज़ ) 340 रुपये पहुंच चुके हैं। इसी तरह अदरक, हरी मिर्ची, तरोई, भिंडी, लौकी के भाव रोज ही कम और ज्यादा हो रहे हैं। सब्जी मंडी में लगभग हर तरह की सब्जी के दामों में कभी तेजी तो कभी कमी बनी हुई है। रोज रेट बढ़ रहे हैं तो कभी गिर रहे हैं। मंडी में मौजूद लोगों ने बताया कि इससे दुकानदारी पर असर पढ़ रहा है और इसके साथ साथ ग्राहक भी नाराज होकर वापस जा रहे हैं। खरीददारों का कहना है कि कब रेट कम और ज्यादा हो जाते हैं पता ही नहीं चलता है।

 

ये हैं सब्जियों के बढ़े हुए दाम

 

परवल- 40 रुपये किलो, शिमला- 40 रुपये किलो, तोरई- 30 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, कद्दू- 15 रुपये किलो, टमाटर- 20 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 120 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 230 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो, गाजर- 30 रुपये किलो, सेम- 20 रुपये किलो, लहसुन- 140 रुपये किलो, फूल गोभी- 10 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 20 रुपये किलो, पालक- 20 रुपये किलो, आलू- 15 रुपये किलो, प्याज 25 रुपये किलो, लौकी- 10 रुपये किलो है।

कांशीराम कालोनी के निवासियों को मिला सपा एवं किसान नेता का समर्थन

Exit mobile version