Saturday, 18 May 2024

कांशीराम कालोनी के निवासियों को मिला सपा एवं किसान नेता का समर्थन

Noida News : नोएडा के सेक्टर-45 स्थित कांशीराम आवासीय सोसायटी के निवासियों का तीसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। कांशीराम…

कांशीराम कालोनी के निवासियों को मिला सपा एवं किसान नेता का समर्थन

Noida News : नोएडा के सेक्टर-45 स्थित कांशीराम आवासीय सोसायटी के निवासियों का तीसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। कांशीराम आवासीय सोसायटी के RWA अध्यक्ष सुबोध झा तथा संतोष झा आदि का कहना है कि जब तक बिल्डर द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन पर लोगों के लिए सड़क, विद्यालय आदि का निर्माण नहीं कराया जाएगा तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

Noida News in hindi

उनका आरोप है कि कांशीराम आवासीय कालोनी की कई सुविधाओं के दूसरे चरण के निर्माण तथा विस्तार के लिए करीब तीन हजार वर्ग मीटर जमीन छोड़ी गयी थी, लेकिन प्राधिकरण ने करीब 19 हजार वर्ग मीटर जमीन एक बिल्डर को बेच दी। बिल्डर ने गार्ड रूम तोड़ दिया तथा कालोनी का एक गेट भी बंद कर दिया। यही नहीं बिल्डर ने सडक़ तथा अन्य कार्य के लिए बची जमीन पर भी कब्जा कर लिया जिससे कालोनीवासियों का आना-जाना मुहाल हो गया। स्कूली बच्चे सड़कों पर पीटी व अन्य कार्यक्रम करते हैं।

उन्होंने प्राधिकरण से कई बार शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अब कालोनीवासियों ने न्याय के लिए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है। इसके बावजूद प्राधिकरण ने कालोनी की जमीन बिल्डर को बेच दी।

धरना प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव तथा नोएडा के पूर्व सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी, भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेन्द्र प्रधान के अलावा सैकड़ों लोग पहुंचे तथा कालोनीवासियों के समर्थन में आवाज बुलंद की।

बड़ी खबर : चुनाव आयोग ने राजस्थान में बदली चुनाव की तारीख, अब इस तारीख को होगा मतदान

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post