Monday, 20 May 2024

बड़ी खबर : चुनाव आयोग ने राजस्थान में बदली चुनाव की तारीख, अब इस तारीख को होगा मतदान

Rajasthan Elections 2023 / नई दिल्ली। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के…

बड़ी खबर : चुनाव आयोग ने राजस्थान में बदली चुनाव की तारीख, अब इस तारीख को होगा मतदान

Rajasthan Elections 2023 / नई दिल्ली। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख में परिवर्तन कर दिया है। यह फैसला विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों की अपील पर लिया गया है। राजस्थान में अब 25 नवंबर को मतदान होगा, जबकि निर्वाचन आयोग ने पहले 23 नवंबर को मतदान का ऐलान किया था।

Rajasthan Elections 2023

चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव तारीखों के एलान के बाद कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव की तारीख बदलने की अपील की थी। क्योंकि इस दिन बड़े पैमाने पर शादियां और सामाजिक कार्यक्रम हैं। इसे देखते हुए आयोग ने मतदान की तारीख को अब शनिवार 25 नवंबर कर दी है।

नए चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 30 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी। 6 नवंबर तक नामांकन किया जा सकता है। नामांकन पत्रों की जांच 7 नवंबर को होगी। 9 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है। 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान होगा। वहीं, नतीजे पहले की ही तरह 6 दिसंबर को ही आएंगे।

किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए सीईओ डा. लोकेश एम. गंभीर, करेंगे ये काम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post