Noida News नोएडा (चेतना मंच)। सेक्टर-62 स्थित स्टेलर पार्क अपार्टमेंट सोसाइटी के लॉन में आयोजित एक कार्यक्रम में जाम छलका रहे लोगों के रंग में भंग पड़ गया। अवैध रूप से शराब पिलाई जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची आबकारी विभाग व पुलिस टीम ने शराब परोस रहे एक व्यक्ति को दबोच लिया। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से हरियाणा ब्रांड की शराब की बोतलें बरामद की। आबकारी विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई पर सवालिया निशान उठने लगे हैं। आबकारी विभाग की टीम ने महज शराब परोसने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है जबकि कार्यक्रम आयोजित करने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
हरियाणा राज्य की शराब परोसी जा रही थी
सर्किल-1 के आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही ने बताया कि बीती रात्रि सूचना मिली कि सेक्टर-62 स्थित स्टेलर पार्क अपार्टमेंट सोसाइटी के सेंट्रल लॉन में एक समारोह चल रहा है। इस समारोह में अवैध रूप से हरियाणा राज्य की शराब परोसी जा रही है। सूचना के आधार पर सर्किल-1 के आबकारी निरीक्षक गौरव चंद सर्किल-2 के निरीक्षक रवि जायसवाल के साथ स्टेलर पार्क सोसायटी पहुंचे। यहां पर समारोह चल रहा था। इस समारोह में एक व्यक्ति लोगों को शराब पिला रहा था। आबकारी विभाग की टीम ने जब उक्त व्यक्ति से एफ एल 11 ऑकेजनल बार लाइसेंस मांगा तो वह दिखाने में असमर्थ रहा। इसके बाद टेबल पर रखी गई बोतलों को चेक किया गया तो वह हरियाणा ब्रांड की मिली।
Noida News in hind
शराब की कई ब्रांडों की बोतलें बरामद
आबकारी विभाग की टीम ने मौके से हरियाणा राज्य की सिमरन ऑफ वोडका ब्रांड, ब्लैक डॉग स्कॉच, वैलेंटाइन ब्रांड व्हिस्की की बोतलें बरामद की। मौके से शराब पिला रहे रंजन मोहंती पुत्र बंशीधर निवासी स्टेलर पार्क सेक्टर-62 को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज कराया है।
कार्रवाई पर उंगलियां उठनी शुरू
वही आबकारी विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग की टीम ने शराब पिला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। जबकि कार्यक्रम आयोजित करने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। नियमानुसार ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने कार्यक्रम आयोजित कराया था।
नोएडा कुबेर मंदिर का मनाया स्थापना दिवस, मंदिर का क्यों है महत्व
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।