Monday, 20 May 2024

नोएडा कुबेर मंदिर का मनाया स्थापना दिवस, मंदिर का क्‍यों है महत्‍व

Noida News नोएडा। सेक्टर 14ए स्थिति शनि मंदिर परिसर में स्थापित भगवान कुबेर के मंदिर का स्थापना दिवस समारोह हवन-यज्ञ…

नोएडा कुबेर मंदिर का मनाया स्थापना दिवस, मंदिर का क्‍यों है महत्‍व

Noida News नोएडा। सेक्टर 14ए स्थिति शनि मंदिर परिसर में स्थापित भगवान कुबेर के मंदिर का स्थापना दिवस समारोह हवन-यज्ञ के साथ मनाया गया है। इस मौके पर मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर समिति के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने भगवान कुबेर का पूजन एवं यज्ञ कर पूरे विश्व में सुख शांति होने की प्रार्थना की गई है।

शनिवार शाम को मंदिर परिसर में दीप उत्सव मनाया जाएगा

मंदिर समिति के मंत्री राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष शनि मंदिर परिसर में भगवान कुबेर के मंदिर की स्थापना की गई थी। उन्होंने बताया कि नोएडा में भगवान कुबेर की मूर्ति स्थापना का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है कि यह क्षेत्र भगवान कुबेर की तपोस्थली भी माना गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को मंदिर परिसर में दीप उत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर एक साथ 501 दीप प्रज्वलित कर मंदिर परिसर को रोशन किया जाएगा।

Noida News in hindi 

श्रद्धालुओं को मेडल देकर किया सम्मानित

कुबेर मंदिर स्थापना दिवस के मौके पर मेडल देखकर सम्मानित भी किया गया है। कुबेर पूजा एवं यज्ञ के दौरान नोएडा प्राधिकरण के सेवा निवृत परियोजना अभियंता आरके गोयल, एसके ठक्कर, सुशील शर्मा, श्री सिद्ध पीठ शानि मंदिर समिति के अध्यक्ष मानसिंह चौहान, प्रमोद त्यागी, एससी गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, प्रवीण पांडे, अतुल मिश्रा, मोहम्मद आजाद, ललित मिश्रा, पवन सिंह, उदय मिश्रा आदि तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे, अतिथियों ने हवन में शामिल हुए श्रद्धालुओं को मेडल देकर सम्मानित किया है।

फोनरवा चुनाव पर नए फरमान से मची खलबली, डिप्टी रजिस्ट्रार के लेटर ने उड़ाए होश

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post