Site icon चेतना मंच

Sam Altman Mira Murati News: कौन हैं ओपन एआई की नई सीईओ मीरा मुराती? जानें भारत से इनका क्या है कनेक्शन

Who is Meera Murati new CEO of Open AI Sam Altman Know what is their connection with India

Who is Meera Murati new CEO of Open AI Sam Altman Know what is their connection with India

Sam Altman Mira Murati News: चैटजीपीटी के सीईओ सैम ऑल्टमैन की विदाई हो गई है। उनके जगह पर ओपनएआई कंपनी ने मीरा मुराती को सीईओ बनाया गया है। मीरा फिलहाल अंतरिम सीईओ के तौर यह पद संभाल रही है। उन्होंने 2018 में चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी ओपनएआई को ज्वाइन किया था और तब से वह कंपनी के लिए काम कर रही है।

ऐसे में जब सैम को इस पद से हटाया गया है तब उन्हें यह मौका दिया गया है। इस नियुक्ति पर बोलते हुए ओपनएआई कंपनी कहा है कि इस पद के लिए मीरा विशिष्ट रूप से योग्य हैं।

कंपनी ने यह भी कहा है कि इस दौरान वे नया और स्थाई सीईओ की भी तलाश कर रहे हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि मीरा मुराती कौन हैं और ओपन एआई में अब तक उनकी क्या भूमिका रही है, आइए आज के इस लेख में हम जानने की कोशिश करते हैं।

कौन हैं मीरा मुराती (Mira Murati)

मीरा मुराती (Mira Murati) का जन्म 1988 में यूरोप के अल्बानिया में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके माता-पिता भारतीय मूल के थे और जब वे बड़ी हुई थी तो वे अपनी आगे की पढ़ाई कनाडा से की थी।

मीरा पेशे से एक मैकेनिकल इंजिनियर हैं। 2018 में चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी ओपन एआई में शामिल होने से पहले मीरा टेस्ला के लिए काम करती थीं और इस दौरान उन्होंने मॉडल एक्स टेस्ला कार को तैयार किया था।

इसके बाद वे ओपन एआई को ज्वाइन की थी और तब से वे वहां ही काम कर रही है। ओपन एआई ने उन्हें पिछले साल कंपनी का सीटीओ (CTO) बनाया था और अब उन्हें एक नई जिम्मेदारी दी गई है।

मीरा अपनी करियर की शुरुआत 2011 में गोल्डमैन सैश के साथ की थी और वे बतौर इंटर्न यहां पर ज्वाइन की थी। इसके बाद 2012 से 2013 तक उन्होंने जोडियक एयरोस्पेस में भी काम किया था और फिर ओपन एआई में शामिल हुई थी।

चैटजीपीटी के गलत इस्तेमाल पर जताई थी चिंता

बता दें कि मीरा ने बीते दिनों में टाइम्स पत्रिका में एक इंटरव्यू भी दिया था और इस दौरान वे चैटजीपीटी के गलत इस्तेमाल पर पूछे गए सवालों पर जवाब भी दिया था। उन्होंने चैटजीपीटी के गलत इस्तेमाल पर चिंता जताई थी जिसके बाद उनके इस इंटरव्यू की काफी चर्चा भी हुई थी।

वे अपनी सुंदरता के लिए भी जानी जाती हैं और सोशल मीडिया पर इसे भी लेकर काफी चर्चा होती है।

Google DeepMind ने बनाया “GraphCast” AI वेदर फोरकास्टर; चंद सेकंड में बताएगा मौसम का हाल

Exit mobile version