Site icon चेतना मंच

बायजू को अब एक और झटका, जानें क्‍या हुआ जो गिरवी रखना पड़ा घर 

Byjus News

Byjus News

Byjus News : भारी आर्थिक संकट से जूझ रही देश की एक बड़ी एडटेक कंपनी बायजू की मुश्किलें हल होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बड़े आर्थिक संकट के दौरान आखिरकार अब बायजूस के संस्थापक एस रवींद्रन को अपना घर भी गिरवी रखना पड़ गया है।

पैसों की दिक्‍कत की वजह से घर भी गिरवी रखना पड़ा

लंबे समय से चल रही पैसों कि दिक्क्त इतनी बढ़ जाएगी की अपना घर भी गिरवी रखना पड़े तो यह सच में एक बेहद कठिन समय हो सकता है और यही संकट और बुरा दौर बायजू का चल रहा है। जो अभी कुछ समय पहले तक सबसे बड़े और प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक थे, लेकिन अब समय ऎसा आ गया है कि एडटेक कंपनी बायजू की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। धन की लगातार कमी लगता है इसके पतन की कहानी लिख रही है।

क्यों रखना पड़ा अपना पैतृक घर 

भारतीय एडटेक स्टार्टअप बायजू  आज के समय में एक बड़े आर्थिक संकट से जूझ रही है और इस आर्थिक संकट को दूर करने के लिए अभी तक कंपनी के संस्थापक रवींद्र को कई चीजों को बेचना पड़ा है। लेकिन अब इस बार कर्मचारियों की सैलरी न चुका पाने के चलते उन्हें अपना पारिवारिक निवास ही गिरवी रखना पड़ गया है। एडटेक सेक्टर की इस कंपनी के लिए यह समय सचमुच काफी मुश्किल भरा है।

वित्तीय संकट के कारण कानूनी लड़ाई भी लड़ रही

इस समय कंपनी अपने वित्तीय संकट के कारण कानूनी लड़ाई भी लड़ रही है। कर्ज देने वाली संस्थाओं से कानूनी दांवपेच भी जारी है। एडटेक स्टार्टअप बायजू पर इस समय लगभग 800 मिलियन डॉलर का बड़ा आर्थिक बोझ बना हुआ जिसे चुकाने के लिए कानूनी संघर्ष भी जारी है।

Byjus News in hindi

बेंगलुरु का निवास और परिवार के सदस्यों की संपत्ति रखी गिरवी 

आर्थिक संकट से त्रस्त एडटेक स्टार्टअप बायजू के संस्थापक रवींद्र के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। नकदी संकट के चलते हर बार किसी न किसी कारण के चलते सुर्खियों में बने रहने वाले बायजूस रवींद्रन अब अपने घर को गिरवी रखकर कर्मचारियों के वेतन को चुकाने के लिए सुर्खियों में हैं। स्टाफ को वेतन न देने के कारण कंपनी को कई तरह की परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।

रवींद्रन ने अब अपना बेंगलुरु का पैतृक निवास स्थान आर्थिक कर्ज को चुकाने हेतु गिरवी रखा है और साथ में एक निर्माणाधीन संपत्ति को भी गिरवी रख दिया है। सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों का वेतन न जुटा पाने के कारण उन्हें ये फैसला लेना पड़ा। इस संपत्ति को गिरवी रखने से उन्हें करीब बारह मिलियन डॉलर की राशि प्राप्त हो पाई है।

कंपनी पर संकट का कारण 

सूत्रों के मुताबिक अपने कर्मचारियों के वेतन में हो रही देरी के चलते बायजू के केएस रवींद्रन को ये फैसला लेना पड़ा। कुछ रिपोर्ट के अनुसार अपनी ओर से परिवार के अन्य सदस्यों की संपत्ति को गिरवी रख कर धन जुटाने की कोशिश की है। इस रकम द्वारा अपने कर्मचारियों के वेतन में होने वाली देरी को दूर कर पाएंगे। संपत्ति गिरवी रखने से पूर्व भी कंपनी ने एनसीआर व बंगलूरू इत्यादि में स्थिति कुछ कार्यालय भी बंद कर दिये थे। यह सब देखते हुए लगता है की अभी BYJU’S का संकट टलता दिखाई नहीं देता है। इस समय पर BYJU’S मुख्य फर्म थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड में काम कर रहे कर्मचारियों के वेतन को पूरा करने के लिए उन्हें संपत्ति को गिरवी रखने का फैसला करना पड़ा है। अभी पिछले कुछ समय पर इसी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड पर ईडी ने पूछताछ के लिए छापा भी मारा था जिसके अनुसार कंपनी पर एफडीआई द्वारा 28,000 करोड़ रुपये लेने का आरोप है।  इसके अलावा विदेशी निवेश को लेकर भी गड़बड़ी की जांच हुई जिसमें लगभग 9,000 करोड़ रुपये विदेश भी भेजे गए। इन सभी आरोपों को लेकर कंपनी मुश्किलों के दौर से जूझ   रही है।

प्रस्‍तुति राजरानी शर्मा

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version