Site icon चेतना मंच

शपथ ग्रहण की तारीख आई सामने, इस दिन होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

शपथ ग्रहण की तारीख

शपथ ग्रहण की तारीख

शपथ ग्रहण की तारीख: राजस्थान में मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा को अगला मुख्यमंत्री चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। साथ ही दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा भी हुई। इसके अलावा अनुभवी नेता वासुदेव देवनानी का नाम विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए तय किया गया। अब शपथ ग्रहण की तारीख भी सामने आ चुकी है।

कैसे झुकीं वसुंधरा राजे: किस वजह से जिद छोड़, बनीं भजन लाल की प्रस्तावक

शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान, 15 दिसंबर को होगा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को होगा। संयोग से उस दिन नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का जन्मदिन भी है। ये दिन इस बात को ध्यान में रखकर भी चुना गया है कि इसके बाद हिन्दू परंपरा के अनुसार खर मास शुरू हो रहा है और माना जाता है कि इस मास में कोई शुभ काम नहीं करना चाहिए और बीजेपी के अधिकांश नेता सनातन हिन्दू मान्यताओं में विश्वास करते हैं। 15 दिसंबर को होने वाले इस समारोह में पीएम मोदी सहित कई वीआईपी के शामिल होने की संभावना है।

सुपरस्टार रजनीकांत का जन्मदिन: संघर्ष के दम पर कंडक्टर से इतने बड़े स्टार बने रजनी की कहानी भी है फिल्मी

शपथ ग्रहण की तारीख: कौन हैं भजन लाल शर्मा?

नए सीएम भजनलाल शर्मा बीजेपी के प्रदेश महासचिव हैं। आरएसएस से जुड़े भजन लाल शर्मा इस चुनाव में पहली बार जयपुर की सांगानेर सीट से विधायक चुने गए हैं। शर्मा जयपुर की सांगानेर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को 48,081 वोटों के अंतर से हराकर चुनाव जीते हैं। शिक्षा की बात करें तो वो राजनीति विज्ञान में एमए की डिग्री हासिल कर चुके हैं।

राजस्थान के भावी सीएम भजन लाल भरतपुर जिले का रहने वाले हैं। भजन लाल शर्मा की पत्नी का नाम गीता शर्मा हैं। घर में उनके माता-पिता, पत्नी और 2 बेटे हैं। उनके बडे पुत्र अभिषेक शर्मा है, जो बिजनेस करते हैं, तो वहीं छोटे बेटे कुनाल शर्मा डॉक्टर हैं।

महुआ का अगला कदम ये होगा, अपनी सदस्यता वापस लेने के लिए करेंगी प्रयास

क्या कहा भजन लाल ने विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद

बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने कहा कि “मैं इतना विश्वास दिलाना चाहता हूं कि राजस्थान की यह जो टीम है, राजस्थान के जो हमारे सभी विधायक हैं, निश्चित रूप हम सभी से, हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से, राजस्थान की जो अपेक्षा है, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम राजस्थान का पूरी तरह से सर्वांगीण विकास निश्चित रूप से पूरा करेंगे। यह मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं।’’

शपथ ग्रहण की तारीख

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version