Site icon चेतना मंच

कमलनाथ की छुट्टी हुई: कांग्रेस ने इन्हें बनाया नया पार्टी अध्यक्ष, संगठन में कई फेरबदल किए

कमलनाथ की छुट्टी हुई

कमलनाथ की छुट्टी हुई

कमलनाथ की छुट्टी हुई: कांग्रेस को हाल ही में 5 राज्यों में हुए चुनावों में 4 राज्यों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस इन राज्यों में अपने संगठन में परिवर्तन करेगी। अब कांग्रेस ने इसकी शुरुआत कर दी है, इस कड़ी में सबसे पहले उसने एमपी में कमलनाथ को उनके पद से हटा दिया है। साथ ही कांग्रेस ने आज एमपी और छत्तीसगढ़ में अपने विधायक दल के नेताओं के नाम का ऐलान भी कर दिया है।

कमलनाथ की छुट्टी हुई: जीतू पटवारी बने नए प्रदेश अध्यक्ष

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस ने अपने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए एमपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके अलावा पार्टी ने उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी है। चुनाव परिणाम आने के बाद से ही कमलनाथ को हटाए जाने की चर्चा थी। बीच में खबर भी चली थी, कि उनसे इस्तीफा देने को कहा गया है। लेकिन तब कमलनाथ ने इसे अफवाह मात्र बताया था।

कमलनाथ ने नए प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता-उपनेता को दी बधाई

पूर्व मुख्यमंत्री और निवर्तमान अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी की ओर से किए गए बदलावों पर प्रतिक्रिया देते हुए इन नेताओं को बधाई दी है। कमलनाथ ने अपने आधिकारिक X एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”श्री जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, श्री उमंग सिंघार को कांग्रेस विधायक दल का नेता एवं श्री हेमंत कटारे को उपनेता मनोनीत किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं।”

छत्तीसगढ़ अध्यक्ष को रखा बरकरार

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत को इस बार नेता विपक्ष बनाया है। लेकिन दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बरकरार रखा गया है। ऐसा इस बात को ध्यान में रखकर किया गया है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने एक आदिवासी नेता को सीएम बनाया है, इसी की काट के लिए कांग्रेस ने नेता विपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष दोनों आदिवासी समाज के लोगों को बनाया है।

कमलनाथ की छुट्टी हुई

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version