Site icon चेतना मंच

30 दिसंबर को अयोध्या आएंगे पीएम मोदी, हजारों करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा

Ayodhya News

Ayodhya News

Ayodhya News : राम नगरी अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 दिंसबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डे और अयोध्या धाम रेलवे स्चेशन का करेंगे लोकार्पण करने के लिए आएंगे। इसके साथ ही अयोध्या रेलवे स्टेशन के नए भवन को भी जनता को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही अयोध्या नगरी को वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के नए एयरपोर्ट के पास जनसभा भी करेंगे।

Ayodhya News

बता दे कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है। इससे पहले अयोध्या में रेलवे से लेकर सुरक्षा इंतजामों के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को तमाम सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को रामनगरी को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मनगरी अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सजाया जाने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या को इस तरह सजाया जाए कि वो राममय नजर आए। वहीं स्थानीय मठ-मंदिरों को सजाने, भव्य तोरण द्वार तैयार कराने और स्थान-स्थान पर भजन सरिता के प्रवाह के निर्देश भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए।

Ayodhya News अयोध्या वासियों को प्रधानमंत्री देंगे सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 30 दिसंबर और 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को हजारों करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे। 30 दिसंबर को पीएम अयोध्या से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाईअड्डे का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही एयरपोर्ट की तर्ज पर बने अयोध्या रेलवे स्टेशन के नए भवन को भी जनता को समर्पित करेंगे। इसके अलावा राम पथ, श्री राम जन्मभूमि पथ, धर्मपथ एवं भक्ति पथ के रूप में भी अयोध्या वासियों को सौगात देने जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि 22 जनवरी को विशेष दिन है इस ऐतिहासिक दिन विशिष्ट मेहमान आएंगे।

30 दिसंबर को अयोध्यावासी करेगें प्रधानमंत्री का स्वागत

इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ और धर्म पथ तथा अयोध्या एयरपोर्ट से बाईपास से नयाघाट जोड़ने वाले मार्ग से सम्बंधित काम को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत अयोध्यावासियों द्वारा किया जाएगा। इसमें साधु-संत गणों का भी सहयोग होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुष्प वर्षा के साथ अभिनन्दन किया जायेगा। वहीं स्वस्तिवाचन कर प्रधानमंत्री का अभिनन्दन किया जाएगा।

राजौरी में सेना के वाहनों पर आतंकी हमला, 4 जवान हुए शहीद

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version