Site icon चेतना मंच

नोएडा की इस आंटी जी के मोमोज का हर कोई दीवाना, मिलती दर्जनभर वैरायटी

Noida News

Noida News

Noida News : यदि आप घूमने फिरने और खाने पीने के शौकिन है तो एक बार नोएडा के सेक्टर 18 के वेंडर जोन में जरूर आइए। यहां पर आपको आंटी के मोमोज की एक शानदान स्टॉल लगा मिल जाएगा और आपको यहां पर मोमोज की एक दर्जन से ज्यादा वैरायटी मिलेगी। वैरायटी का स्वाद ऐसा कि एक बार जो खा ले, वह बार बार यहां पर मोमोज खाने के लिए आता है। शाकाहारियों के लिए शाकाहारी और नॉनवेज का शौक रखने वालों के लिए नॉनवेज मोमोज यहां पर मिलते हैं। युवा वर्ग में मोमोज वाली आंटी काफी फेमस हो चुकी हैं।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 18 में अट्टा मार्किट के पास वेंडर जोन में ‘आंटी के मोमोज’ के नाम से एक स्टॉल  है। इस स्टॉल की मालकिन मोना राणा हैं। जो पिछले 23 सालों से यहां पर अपने हाथ से बने मोमोज को बेच रही है। मोना राणा के हाथ के बने मोमोज खाकर हर कोई उनके मोमोज का दीवाना हो जाता है। उनके  इस स्टॉल पर मोमोज की एक दर्जन से ज्यादा वैरायटी मिलती है। न केवल नोएडा और ग्रेटर नोएडा बल्कि दिल्ली, गाजियाबाद तथा दूसरी जगहों से लोग मोमोज खाने के लिए आते हैं। मोमोज और उसके साथ मिलने वाली कई तरह की चटनी का स्वाद ऐसा है कि एक बार खाने के बाद बार बार खाने को मन करता है।

रोजाना आते हैं हजारों ग्राहक

मोना राणा ने वर्ष 2001 में एक छोटी सी मेज लगाकर मोमोज बेचने का काम शुरू किया था। आज वह वेंडर जोन में एक शानदार स्टॉल पर अपना मोमोज का कारोबार कर रही हैं। नोएडा के सेक्टर 18 में उनके दो स्टॉल लगते हैं, जबकि सेक्टर 50 में भी उनका एक स्टॉल लगता है। मोमोज खाने वालों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जाता सकता है कि मोना राणा के स्टॉल पर एक दिनर में करीब ढाई हजार लोग मोमोज खाने के लिए पहुंचते हैं। छुट्टी वाले दिन यह संख्या काफी बढ़ जाती है। उनके यहां करीब 25 लोग काम कर रहे हैं, जो मोमोज तैयार करने से लेकर परोसने तक तक का काम करते हैं।

एक दर्जन से ज्यादा वैरायटी

मोना राणा आंटी के मोमोज की ठेली और स्टॉल पर आपको मोमोज की एक दर्जन से ज्यादा वैरायटी का स्वाद चखने को मिलेगा। इनमें वेज और नॉनवेज दोनों शामिल है। पनीर कुरकुरे मोामोज, पनीर ग्रेवी मोमोज, चिकन कुरकुरे मोमोज, चिकन ग्रेवी मोमोज, वेज कुरकुरे, वेज ग्रेवी, चिकन तंदूरी मोमोज, चिकन फ्राई मोमोज आदि एक दर्जन के करीब वैरायटी यहां पर मौजूद है।

30 रूपये से शुरू है रेट

मोमोज वाली आंटी के मोमोज स्टॉल पर बिकने वाले मोमोज के रेट बेहद ही नॉर्मल है। रेट तीस रूपये से 150 रूपये तक है। खास बात यह है कि यहां पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। मोना राणा के मोमोज खाकर युवा कहते हैं कि आंटी के मोमोज का जवाब नहीं।

कोहरे का कहर: आपस में टकराए चार वाहन, एक की मौत 9 घायल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version