Site icon चेतना मंच

सिर्फ 5000 हजार लेकर आई थी भारत, आज बन चुकी है डांस क्वीन

Nora Fatehi Birthday Special

Nora Fatehi Birthday Special

Nora Fatehi Birthday Special : अपनी अदाओं से सबको घायल करने वाली फेमस एक्ट्रेस, डांसर नोरा फतेही 6 फरवरी 2024 को अपना 32 वां जन्मदिन मना रही है। नोरा कभी अपने डांस से तो कभी अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत ही लेती है। भले ही नोरा आज सभी हिन्दुस्तानियों के दिल में बसती हो लेकिन एक समय ऐसा भी था जब नोरा को कोई नहीं जानता था। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जो आपने शायद ही सुनी होगी।

‘रोर’ से की थी करियर की शुरूआत

अपने किलर डांस मूव्स से सबका दिल जीतने वाली डांस क्वीन नोरा फतेही ने साल 2014 में आई फिल्म ‘रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो लोगों ने काफी पसंद भी की थी, जिसके बाद नोरा ने तेलुगु फिल्म में भी काम किया। नोरा  हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम चुकी हैं।

कनाडा से सिर्फ 5000 रूपये लेकर आई थी नोरा

नोरा फतेही ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, ‘जब मैं कनाडा से इंडिया आई थी तब मैं अपने साथ सिर्फ 5000 रुपए लेकर आई थी। हालांकि, मैं जिस एजेंसी में काम करती थी, वहां से हर सप्ताह मुझे 3000 रुपए मिलते थे। इस रूपयों से मैनेज करना बहुत मुश्किल था। लेकिन मैंने सब कुछ स्मार्ट तरीके से मैनेज किया, ताकि सप्ताह के अंत में पैसे खत्म न हो।” इसके अलावा नोरा कॉफी शॉप और टेली काउंटर मे भी काम कर चुकी हैं। नोरा की जिन्दगी में एक दौर ऐसा भी आया था जब उन्हें लॉटरी का टिकट भी बेचना पड़ा था।

नोरा ने सीखा था इंटरनेट डांस

नोरा अपनी ग्रेजुएशन के दौरान बेली डांसर बन चुकी थी और वो डांस का एक-एक स्टेप यूट्यूब वीडियो देखकर सीखती थी। आपको बता दें नोरा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को भी डांस सिखाया था। नोरा फतेही और दिशा पाटनी लम्बे समय से एक-दूसरे को जानते हैं।

‘बिग बॉस’ में  नजर आई थी नोरा

नोरा फतेही चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 9 में भी नजर आ चुकी हैं। जहां उनकी मुलाकात बिग बॉस सीजन 9 के विनर प्रिंस नरूला से हुई और दोनों को शो के दौरान एक-दूसरे से प्यार भी हुआ था। प्रिंस और नोरा के रिश्ते को लेकर लम्बे समय तक चर्चा चली थी। हालांकि ये दोनों बाद में अलग भी हो गए थे। वाइल्ड कार्ड पर आई नोरा भले ही शो का ताज अपने नाम नहीं कर सकी लेकिन नोरा ने अपने गेम से दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया था।

‘झलक दिखला जा’ का सफर

बिग बॉस सीजन 9 के बाद नोरा फतेही ने रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में हिस्सा लिया। जिसके दौरान उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से दुनिया को अपना टैलेंट दिखाया। शो के दौरान नोरा का डांस मूव्स देखकर दुनिया नोरा की तारीफें करने लगी और उनकी दीवानी हो गई।

नोरा के टॉप 10 सॉन्गस

नोरा फतेही ने अपने डांस मूव्स से बॉलीवुड जगत में अपना एक अलग ही नाम बनाया है। उन्होंने कई गानों पर डांस करके करोड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया है। जिसमें दिलबर, नाच मेरी रानी, गरमी, छोड़ देंगे,एक तो कम जिन्दगानी, ओ साकी साकी,कमरिया,लगदी लाहौर दी,पेपेटा,नाह जैसे कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग शामिल हैं।

नोरा फतेही का ब्रेकअप

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बॉलीवुड की डांसिग क्वीन नोरा फतेही एक वक्त पे बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी संग रिश्ते में थी हालांकि इन दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया था लेकिन नोरा और अंगद को कई बार स्पॉट किया गया। अंगद के साथ नोरा का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और दोनों का कुछ वक्त बाद ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद अंगद ने एक्ट्रेस नेहा धूपिया संग शादी कर ली वहीं नोरा अपने काम में काफी व्यस्त हो गई।

‘फीफा फुटबॉल वर्ल्डकप’ से बनाई जबरजस्त पहचान

भारत से मिली पहचान ने नोरा फतेही का डंका दुनियाभर में बजा दिया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री से नोरा इतनी हिट हुई थी कि उनके धमाकेदार परफॉर्मेंस को देखकर उन्हें ‘फीफा फुटबॉल वर्ल्डकप 2022’ में परफॉर्म करने का मौका दिया गया था जिसमें इन्होंने जबरदस्त परफॉर्म करके सिर्फ भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी पहचान बना ली है। बता दें नोरा ‘फीफा वर्ल्ड कप’ के क्लोजिंग सेरिमनी में परफॉर्म करने वाली इकलौती भारतीय स्टार हैं। इसके अलावा बॉलीवुड की डांस क्वीन नोरा फतेही बहुत बार फिल्मी जगत के कई नामी स्टार्स के साथ डांस रिएलिटी शोज को जज भी कर चुकी हैं।

Abhishek Birthday Special: आशा-निराशा में झूलता रहा फिल्मी करियर, असली पॉपुलैरिटी ओटीटी से मिली

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version