Site icon चेतना मंच

भारत के प्रसिद्ध मंदिर जहां गैर हिंदुओं के प्रवेश पर है रोक,सिर्फ हिंदू ही कर सकते हैं प्रवेश

Famous Temple Of India News

Famous Temple Of India News

Famous Temples : वैसे तो हमारे भारत देश मे कई धर्म के लोग रहते हैं और सभी को बराबरी का अधिकार है ।भारत को धर्मों का देश कहा जाता है ।यहां हिंदू धर्म के अनगिनत मंदिर भी हैं, जिसमे सभी हिंदू धर्म के लोगों की आस्था बसती हैं। इन मंदिरों में सभी को जाने की अनुमति भी हैं ।लेकिन भारत के कुछ मंदिर ऐसे भी हैं जहां सिर्फ हिंदू धर्म के लोग ही जा सकतें हैं ।आइए जानते हैं भारत में वो कौन से मंदिर हैं जहां सिर्फ हिंदू ही जा सकतें हैं ।

भारत एक मंदिरों का देश है, यहां ऐसे कई मंदिर हैं जो अपनी रहस्यमयी किस्सों के लिए  विश्वप्रसिद्ध हैं। इन मंदिरों के साथ यहां कुछ ऐसे मंदिर भी हैं जिनके मंदिर कमेटी के कायदे-कानून काफी सख्त है ।कुछ ऐसे भी मंदिर हैं जहां शर्ट पैंट पहन कर पूजा करना मना है, पूजा में शामिल होने के लियें पारंपरिक रूप से धोती पहननी पड़ती हैं और महिलाओं को साड़ी पहननी होती है ।वहीं दूसरी ओर ऐसे भी कई मंदिर हैं जहां गैर हिन्दुओं के मंदिर में  प्रवेश पर रोक हैं ।मंदिर परिसर के अंदर सिर्फ हिंदू ही प्रवेश कर सकतें हैं ।वो कौन से मंदिर हैं आइए जानते हैं।

गुरुवायुर मंदिर , केरल

ये मन्दिर केरल में स्थित हैं और गुरुवायुर मंदिर धार्मिक हिंदू धर्म की आस्था का केंद्र है।इस मन्दिर मे गैर हिंदू प्रवेश पर रोक हैं। यहां सिर्फ हिंदू धर्म के लोग ही जातें हैं। इस मंदिर के प्रमुख देवता भगवान गुरुवायुरप्पन हैं जो भगवान कृष्ण के बाल गोपाल स्वरुप में हैं। यह मंदिर पांच हजार साल पुराना है। इसे दक्षिण का वैकुंठ और द्वारिका भी कहा जाता है। कहा जाता है कि यह भगवान श्री कृष्ण का और विष्णु जी का घर है।

Guruvayoor Temple

तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर

यह देश का सबसे अमीरों में से एक हिंदू मंदिर हैं ।यह भारत के आँध्रप्रदेश के तिरुपति जिलें के पहाड़ी शहर तिरुमाला मे स्थित हैं ।यह मंदिर भगवान विष्णु के एक रूप वेंकटेश्वर को समर्पित हैं ।इस मंदिर में हिंदू धर्म के अलावा अन्य धर्म के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध है।अगर किसी अन्य धर्म के लोगों को मंदिर मे प्रवेश करना होता हैं तो उसे एक शपथ पत्र देना होगा जिसमे घोषणा करनी होगी की वह भगवान वेंकटेश्वर के प्रति आस्था रखता हैं ।

जगन्नाथ मंदिर

यह भारत के ओडिशा राज्य के तटवर्ती शहर पुरी में स्थित है।इस मन्दिर को हिन्दुओं के चार धाम में से एक गिना जाता है।यह मंदिर भगवान विष्णु के 8वें अवतार श्रीकृष्ण को समर्पित है।इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजे हैं। इस मंदिर मे हिंदुओं के अलावा किसी और को प्रवेश पर रोक हैं ।मंदिर के दरवाजे के पास एक दिशा पट्टी लगी हुई है जिस पर लिखा है, यहां रुढ़िवादी हिंदुओं को भीतर जाने की अनुमति है। वर्ष 1984 में जब इन्दिरा गांधी भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए गईं थीं तो, उन्हें भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। इसका कारण यह था कि उन्होंने एक पारसी से विवाह किया था। इतना से आप समझ गए होंगे कि इस मंदिर के नियम कितने सख्त हैं।

Jagannath Temple

कपालेश्वर मंदिर, चेन्नई

यह मंदिर चेन्नई मे मायापुर मे स्थित हैं। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित हैं ।इस मन्दिर का निर्माण 7वीं शताब्दी में द्रविड़ सभ्यता के समय हुआ था। मंदिर में सुबह 5:30 बजे से रात 10 बजे तक अलग-अलग समय पर छह दैनिक अनुष्ठान होते हैं। इस मन्दिर का नाम भगवान शिव के नाम पर रखा गया हैं ।इस मन्दिर मे गैर हिंदुओं के जाने पर मनाही है।

Famous Temple Of India News

लिंगराज मंदिर ओडिशा

यह मंदिर ओडिशा के भुवनेश्वर मे स्थित हैं ।यह काफी प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर हैं । यह मंदिर भगवान त्रिभुनेश्वर यानी की शिव को समर्पित हैं। रोजाना हजारों की संख्या में भक्त मंदिर के दर्शन करने आते हैं, लेकिन इस मंदिर में सिंर्फ हिंदू धर्म के लोग अंदर जा सकते हैं।कुछ वर्षो पहलें यहा विदेशी भी अंदर दर्शन करने जा सकतें थे।लेकिन साल 2012 मे एक विदेशी द्वारा मन्दिर के कर्म-काण्ड मे अड़चन डालने की वजह से गैर हिंदुओ के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।

Lingaraj Temple

इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, सूतक काल से रहे सावधान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version